November 24, 2024

मुजफ्फरपुर के शहबाज नदीम का कीर्तिमान, फर्स्ट क्लास में पूरे किए 500 विकेट; सेलेक्टर्स का खींचा ध्यान

0

 मुजफ्फरपुर 

मुजफ्फरपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शहबाज नदीम ने प्रथम श्रेणी के मैचों में 500 विकेट पूरे कर लिए। जमशेदपुर में खेले जा रहे छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में दो विकेट लेकर नदीम ने अपने विकेटों की संख्या 501 कर ली है। ईस्ट जोन से यह 500 विकेट लेनेवाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले, बंगाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उत्पल चटर्जी ने 129 मैचों में 503 विकेट लिए हैं। नदीम मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के चंदवारा के रहनेवाले हैं। नदीम वर्तमान में झारखंड से खेलते हैं।

घरेलू मैचों में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे नदीम ने एक बार फिर से टीम इंडिया के सेलेक्टरों का ध्यान आकर्षित किया है। जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलते हुए नदीम ने दो विकेट झटक कर 500 विकेटों के क्लब में खुद को शामिल कर लिया है। शहबाज नदीम ने 129 मैचों में 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। मुजफ्फरपुर के चंदवारा के मूल निवासी लेफ्ट आर्म स्पिनर शहबाज नदीम ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 500 विकेट झटक कर वह कीर्तिमान बनाया है, जो अब तक ईस्ट जोन में किसी गेंदबाज के नाम नहीं है। जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ दो विकेट लेकर नदीम 500 के क्लब में शामिल हो गए हैं। इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता खुश हैं, लेकिन मलाल है कि बेटे को वनडे में डेब्यू करते देखने का इंतजार लंबा होता जा रहा है।

वनडे टीम का हिस्सा बनेंगे नदीम- पिता
नदीम भारत की ओर से टेस्ट मैच खेल चुके हैं। नदीम ने 2019 में रांची में हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में दो विकेट झटके और 45 रन भी बनाए थे। इसके बाद से नदीम की मां हुस्न आरा और पिता रिटायर डीएसपी जावेद महमूद और चाचा जुनैद आलम टीम इंडिया के चनयकर्ताओं से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं। मां हुस्न आरा कहती हैं, शहबाज के लिए खुदा से दुआ मांगती रहती हूं। पिता कहते हैं एक न एक दिन शहबाज वनडे टीम का हिस्सा जरूर बनेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *