November 29, 2024

भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का ‘कर्टेन रेजर’ कार्यक्रम 13 जनवरी को

0

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा मेपकॉस्ट में करेंगे लांच
भोपाल

‘आईआईएसएफ’ का कर्टेन रेजर’ कार्यक्रम 13 जनवरी 2023 को नेहरू नगर स्थित मेपकॉस्ट  विज्ञान भवन के सभागृह में 12.00 बजे आयोजित किया जायेगा। कर्टेन रेजर’ लांच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सूक्ष्म,मध्यम एवं लघु उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा होंगे। इस आयोजन की नोडल एजेंसी म.प्र.विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (मेपकॉस्ट), भोपाल को बनाया गया है।

आठवां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव,भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग एवं विज्ञान भारती द्वारा दिनांक 21 से 24 जनवरी 2023 तक भोपाल (मध्य प्रदेश)में आयोजित किया जा रहा है

भारत के इस सबसे बड़े विज्ञान महोत्सव के आयोजन में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री भारत सरकार डॉ जीतेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारत सरकार के विभिन्न विभागों के सचिव एवं अन्य वैज्ञानिक विभूतियों की समिति द्वारा इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 14 से अधिक गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में 8000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे

भोपाल में यह वृहद कार्यक्रम पहली बार आयोजित हो रहा है इसमें विज्ञान के विभिन्न आयामों से विद्यार्थियों शोधार्थियों एवं आम जनों को लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम के संबंध में छात्रों एवं संस्थाओं तक जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से कर्टन रेजर कार्यक्रम विज्ञान भारती, निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग एवं मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है

इस अवसर पर डॉ.संजय मिश्रा, वैज्ञानिक ‘एच’ डी बी टी, डॉ. भरत शरण सिंह, चेयरमैन, मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, डॉ. अरविंद रानाडे, कार्यकारी निदेशक, इन्सा, श्री प्रवीण रामदास, राष्ट्रीय सचिव, विज्ञान भारती, डॉ.सुनील कुमार, गुप्ता, कुलपति, आरजीपीवी, डॉ.अनिल कोठारी, महानिदेशक, मेपकॉस्ट, डॉ एन एस रघुवंशी डॉयरेक्टर मेनिट,प्रो.संजय तिवारी, कुलपति, म.प्र.भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय एवं प्रो. रविन्द्र कान्हेरे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed