ऑस्ट्रेलिया ने किया अफगानिस्तान से वनडे सीरीज खेलने को इनकार, तालिबान से जुड़ा है विवाद
नई दिल्ली
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बाद यूेई में खेली जानी थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला सरकार के साथ परामर्श करने के बाद लिया है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की यह सीरीज आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा था, मगर तालिबान के कुछ फैसलों के चलते बोर्ड ने इस सीरीज में हिस्सा ना लेने का फैसला किया है। तालिबान ने घोषणा की थी कि वह लड़कियों के लिए विश्वविद्यालय शिक्षा पर प्रतिबंध लगा रहा था।
अफगानिस्तान में इस समय तालिबान राज कर रहा है, उन्होंने अपने राज में महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां लगाई है। वह ना तो उन्हें घर से बाहर काम करने का अधिकार दे रहे हैं और ना ही खेलों में हिस्सा लेने का। तालिबान के इन फैसलों का कड़ा विरोध करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला लिया है। बोर्ड ने जारी किए बयान में कहा, 'सीए अफगानिस्तान समेत दुनियाभर में महिलाओं और पुरुषों को खेल में लाने और उनके विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। साथ ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ उनके देश में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लगातार सम्पर्क में है।'
सीए ने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई सरकार को भी धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा, 'हमारा इस फैसले (अफगानिस्तान से सीरीज रद्द करने) में सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद।' यह दूसरा मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार किया है। तीन मैच की वनडे सीरीज से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 2021 में इस देश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच भी रद्द किया था।
ऑस्ट्रेलिया अगले फ्यूचर टूर चक्र में दो बार और अफगानिस्तान से खेलना है, अगस्त 2024 में तटस्थ स्थान पर तीन T20I के साथ एक टेस्ट निर्धारित है, वहीं 2026 में अफगानिस्तान को तीन टी20 मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। अगर अफगानिस्तान में तालिबान के हालात नहीं बदले तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई इन सीरीज को भी रद्द कर सकता है।