September 23, 2024

टेलरिंग से लेकर लैब टेक्नीशियन तक के गुर सीख रहे युवा

0

रायपुर

बात जब देश के युवाओं की आती है तो स्वामी विवेकानंद का नाम हमारे जहन में सबसे पहले आता है। उनके जन्म दिन 12 जनवरी को हर वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद के मार्ग का अनुसरण करते हुए राज्य शासन युवाओं के लिए अनेक योजनाएं चला रही है इनमे से एक है युवाओं को कौशल प्रदान कर उन्हे सक्षम बनाए के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना। 18 से 45 वर्ष के युवाओं के कौशल प्रशिक्षण हेतु जिले में जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जोरा, रायपुर में संचालित है। लाईवलीहुड कॉलेज में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत विभिन्न जॉबरोल में अल्प अवधि के कोर्स चलाये जाते है जो पूर्णत: नि:शुल्क है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है युवाओं को यदि सही समय पर सही दिशा दी जाए तो युवा शक्ति राज्य के लिए अनमोल पूंजी के स्व निश्चित रूप से साकार हो सकते है।

वर्तमान में लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में युवा टेलरिंग से लेकर मशीन आॅपरेटर, डाटा एण्ट्री आॅपरेटर, मेडिकल लेबोरेटरी असिस्टेंट, इलेट्रिशियन, रिटेल सेल्स एसोसियेट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट जैसी विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। इन पाठ्यक्रमों की अवधि 03 माह से 01 वर्ष तक की है। जॉब रोल के अनुसार प्रशिक्षणार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। जो 8वीं उत्तीर्ण से 12वीं उत्तीर्ण तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *