चंद घंटों में ही बुक हो गई भारत-न्यूजीलैंड अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकट
रायपुर
छत्तीसगढ़ में पहली बार 21 जनवरी को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की टिकटें महज कुछ घंटे में ही पूरी बुक हो गई है। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन कल शाम को शुरू हुई थी। मैच देखने वाले क्रिकेट प्रेमियों को अब स्टेडियम में पहुंचने के लिए दो दिन का इंतजार करना होगा जब ऑफलाइन टिकटों का काउंटर ओपन होगा। इस एक दिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में, दूसरा 21 को रायपुर तथा तीसरा मैच 24 को इंदौर में खेला जाएगा। यहां से टीम दोनों टीमें सीधे इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन की जवाबदारी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौंपी हैं। छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती राज्यों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन हो चुका है जिनमें एक दिवसीय, टी-20 व टेस्ट मैच शामिल है। इस आयोजन के बाद छत्तीसगढ़ में टेस्ट मैच और टी20 के आयोजन का मार्ग प्रशस्त हो गया। मैच आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ युद्ध स्तर पर तैयारियों में लगा हुआ है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग की शुरूआत बुधवार की शाम से शुरू हुई थी और महज चंद घंटों में ही सारी टिकटें बुक हो गई। जिनमें सभी कैटेगिरी की टिकटें शामिल है। अभी इस बारे में संघ की ओर से कोई अधिकृत आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। लेकिन जो लोग कल ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने से वंचित हो गए थे उन्होंने आज जब ऑनलाइन टिकट के लिए बुकिंग शुरू की तो उन्हें सीटें बुक होने की जानकारी मिली।
हालांकि ऑफलाइन टिकटों की बुकिंग दो दिन बाद 14 जनवरी, शनिवार से शुरू हो रही है। अब देखने वाली बात यह है कि ऑफलाइन की बुकिंग में कितनी सीटें खाली बची है, उसी अनुरुप टिकटें बेंची जाएंगी। वीआईपी, मुख्यमंत्री और मीडिया कोटे की सीटों को रिजर्व रखा गया है। कितनी सीटें रखी गई है इसकी जानकारी केवल बीसीसीआई के पास है। 65 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम दर्शकों से खचा-खच भरा होगा यह तो तय हो गया है। इसका एक मुख्य कारण यह भी माना जा सकता है कि चूंकि राज्य में यह पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का मुकाबला है जिसके लिए न केवल शहर के बल्कि छत्तीसगढ़ तथा उससे लगे सीमावर्तीय शहरों से भी लोगों के लिए आने की संभावना है।
अब केवल 14 जनवरी से आरडीसीए ग्राउंड वीआइपी चौक से आफलाइन टिकट मिलना शुरू होगा।
इधर, स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री के लिए बुधवार से बेरिकेडिंग का काम शुरू हो गया है। 11 गेट में यह व्यवस्था होगी। टूनार्मेंट कमेटी का कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्किंग की मार्किंग के साथ ही प्रत्येक गैलरी में दर्शकों की पहुंच आसान बनाई जाएगी।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्टेडियम को बेहतर ढंग से तैयार किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में नियमित रूप से इंटरनेशनल मैच की मेजबानी का अवसर मिल सके। मैच में देसी और विदेशी दर्शक आएंगे, जिनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। आधुनिक सुविधा वाले देश के पहले कारपोरेट बाक्स में भी 10 हजार की टिकट लेकर कोई भी एक सीट बुक कर सकता है। कारपोरेट बाक्स के लिए 20 लग्जरी सीट का इंतजाम किया गया है। इसमें कोई भी औद्योगिक घराना, संस्थान या संगठन दो लाख रुपये खर्च करके 20 लोगों की बुकिंग करा सकता है।