गृह मंत्री डॉ.मिश्रा सामूहिक सूर्य नमस्कार में हुए शामिल
भोपाल
स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस राष्ट्रीय "युवा दिवस" पर भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुए सामूहिक सूर्य नमस्कार में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए।
डॉ.मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय चेतना के प्रतीक हैं। उन्होंने विश्व को भारत के अध्यात्म से अवगत कराया। मंत्री डॉ . मिश्रा ने युवा शक्ति से स्वामी विवेकानंद के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में महापौर श्रीमती मालती राय, अध्यक्ष नगर निगम किशन सूर्यवंशी, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती मनीषा सैंथिया सहित अन्य उच्च अधिकारी , शिक्षक एवं अन्य जनप्रतिनिधि और विद्यालयीन छात्र छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।
कार्यक्रम के आरंभ में मंत्री डॉ. मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम इंदौर से वर्चुअली जुड़कर राष्ट्र गीत "वंदे मातरम" एवं "मप्र गान" का सामूहिक गायन हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के उद्बोधन के बाद सामूहिक सूर्य नमस्कार, योग एवं प्राणायाम हुए। कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश में आयोजित हो रहे "खेलो इंडिया यूथ गेम्स " के शुभंकर एवं खेल गीत से रूबरू कराया गया।