बॉम्बे हाई कोर्ट ने वकीलों पर ही लगा दिया 10 हजार रुपए जुर्माना
मुंबई
बंबई उच्च न्यायालय ने याचिकाओं में नाबालिग यौन शोषण पीड़िताओं की पहचान उजागर किए जाने पर नाखुशी जाहिर की और दो वकीलों पर पीड़िता की मां की पहचान उजागर करने पर 10000 रुपए का जुर्माना लगा दिया। यह दूसरी बार है जब अदालत ने यौन शोषण पीड़िताओं की पहचान के इस तरह के खुलासे पर चिंता जताई है।
जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पीके चव्हाण की खंडपीठ ने नौ जनवरी के अपने आदेश में कहा कि यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम में दी गई हिदायत के बावजूद, याचिकाकर्ता के वकील हृषकेश मुंदरगी और मनोज तिवारी ने याचिका में पीड़िता की मां के नाम का उल्लेख किया है और तस्वीरें, चैट तथा ईमेल भी संलग्न किए हैं।अधिनियम पीड़ित परिवार के सदस्यों की पहचान का खुलासा करने पर रोक लगाता है।
पीठ ने कहा, 'इसके चलते, हम अधिवक्ता पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाते हैं। उक्त राशि का भुगतान आज से एक सप्ताह के भीतर मुंबई में कीर्तिकर विधि पुस्तकालय को किया जाना चाहिए।' अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि याचिका में संशोधन किया जाए और पीड़िता की मां का नाम तथा तस्वीरें हटा दी जाएं। पीठ एक व्यक्ति द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उसने अपने खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले को रद्द करने की मांग की थी।