कुलदीप यादव तीसरे वनडे में होंगे ड्रॉप? फैंस के निशाने पर भारतीय टीम मैनेजमेंट
नई दिल्ली
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की जीत के नायक चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव रहे। बाएं हाथ के इस स्पिनर को चोटिल युजवेंद्र चहल की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और 50 ओवर क्रिकेट में वापसी के साथ कुलदीप ने अपनी कलाईयों के जादू पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को नचाया। कुलदीप ने अहम फेज में आकर कुल तीन विकेट चटकाए जिससे भारत मेहमान टीम को 215 के स्कोर पर रोकने में सफल रहा। भारत ने यह मैच 4 विकेट से जीता। कुलदीप यादव को इस लाजवाब परफॉर्मेंस के बाद मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद कुलदीप यादव का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और फैंस कहने लगे कि तीसरे वनडे से यह स्पिनर ड्रॉप होने वाला है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट को भी जमकर ट्रोल किया।
क्या है पूरा मामला
हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर कुलदीप यादव ने टेस्ट टीम में वापसी की थी। अपने पहले ही मुकाबले में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। इस चाइनामैन गेंदबाज ने पहली पारी में 5 तो दूसरे पारी में 3 विकेट चटकाए थे, वहीं कुलदीप ने बल्ले से भी पहली पारी में 40 रनों का योगदान दिया था। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद दूसरे टेस्ट से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर फैंस काफी भड़कर गए थे।
अब जब श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में वापसी करते ही कुलदीप ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता तो फैंस ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट को ट्रोल किया है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा 'कुलदीप यादव का जीवन ऐसा हो: रोज उठाओ, अच्छा परफॉर्म करो, मैन ऑफ द मैच बनो और अगला मैच में ड्रॉप हो जाओ।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'दूसरे वनडे में कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच मिला। अब वह अगले मैच में ड्राप होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।'
बात मुकाबले की करें तो श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। भारत की शानदार गेंदबाजी की चलते मेहमान टीम 215 रनों पर ही सिमट गई थी। इस स्कोर को भारत ने 43.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया। भारत के लिए केएल राहुल ने 64 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। तीन मैच की इस सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।