थाना रामनगर अन्तर्गत हुई महिला की हत्या का पर्दाफास 02 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
दिनांक 09.01.2023 को फरियादी प्रीतम सिहं गहरवार पिता टीकम सिहं उम्र 23 वर्ष निवासी कपिलधारा कालोनी बिजुरी के द्वारा सूचना दी गई की शांती बाई पति छोटेलाल उपाध्याय(मिश्रा) उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 05 न्यू डोला की कोई संतान नही थी तो उसे गोद ली थी वर्तमान में शांति बाई न्यू डोला में पति छोटेलाल उपाध्याय(मिश्रा) की मृत्यु हो जाने से अकेले रहती थी वह शांति बाई के घर अक्सर आता जाता था । दिनांक 09.01.2023 को सुबह करीब 10.00 बजे शांति बाई को देखने न्यू डोला आया था। तो उसका पडोसी मतई कोल बताया कि रात में कोई अज्ञात व्यक्ति शांति बाई के घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या करने की नियत से गले, सिर, चेहरे में गम्भीर चोट पहुचाकर एवं गले में साडी से फांसी लगाकर हत्या कर दिया है। रिपोर्ट पर अपराध क्र0 07/23 धारा 450,302 ता.हि. का कायम किया गया ।
अकेली महिला की हत्या की घटना होने से आस पास के क्षेत्र में सनसनी पैदा हो गई तथा आस पास के मोहल्ले में भय का वातावरण निर्मित हो गया था । उक्त संवेदनशील घटना में आरोपी अज्ञात था तथा घटना क्रम के बारे में भी कोई पता नही था। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा उक्त अंधी हत्या के अपराध की विवेचना व खुलासे हेतु एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी0 आर0के0 बैस के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।
विवेचना के दौरान मौके पर डाग स्काड, फिन्गर प्रिन्ट यूनिट व एफएसएल अधिकारी को बुलाया गया। सभी विशेषज्ञ टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया गया मृतिका अपने घर के अन्दर मृत अवस्था में पडी थी साक्षियो की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा कार्यवाही कर पीएम कराया गया पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतिका की मृत्यु अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मृतिका के घर में घुसकर गला दबा कर धारदार हथियार से वार कर हत्या करना पाया गया।
टीम द्वारा परिस्थितियो को ध्यान में रखते हुये घटना स्थल के आस पास के साक्षियो से पूछताछ, मृतिका की जीवन शैली, उसकी दिनचर्या, उसके घर में आने जाने वाले लोगो, आने जाने के स्थान तथा आस पास के सीसीटीव्ही कैमरो तथा उससे मिलने जुलने वाले लोगो जीवित अवस्था में अंतिम बार देखा जाना आदि का बारिकी से अध्ययन किया गया तथा मुखबिरो के माध्यम से सूचनाये एकत्र की गई जिसके आधार पर दिनांक 12.01.2023 को संदेही सुरेश कोल पिता धनीराम कोल उम्र 23 वर्ष निवासी न्यू डोला जो मृतिका शांति बाई के घर अक्सर शराब पीने के लिये आता जाता रहता था जो घटना के एक दिन बाद से फरार हो गया जिसे खोंगापानी से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध को करना स्वीकार किया जिसके द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 08.01.23 के रात 11.00 बजे से 12.00 बजे के बीच वह तथा पडोस में रहने वाले राकेश कोल (गूंगा) पिता मतई कोल उम्र 22 वर्ष निवासी न्यू डोला जो कि मूकबधिर है के साथ मृतिका शांति बाई के उसके घर में साडी से गला दबाकर व कुल्हाडी से वार कर हत्या की है ।
उक्त दोनो आरोपी मृतिका के घर शराब लेने गये थे शराब के पैसे देने की बात पर से विवाद हुआ इसी विवाद में उक्त दोनो नें मिलकर मृतिका शांति बाई की साडी से गला दबाकर व अन्दर कमरे मे ले जाकर कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी । उक्त दोनो आरोपियो को दिनांक 12.01.23 को गिरफ्तार किया गया व उनसे विवेचना मे आवश्यक वस्तुए जप्त की गई है व आरोपियो कों आज दिनाकं 13.01.23 को न्यायालय पेश किया जा रहा है । मूकबधिर आरोपी राकेश कोल से उसकी भाषा व इशारो को समझने के लिये जनपद शिक्षा केन्द्र गोहपारू जिला शहडोल मे पदस्थ सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ श्री कृष्ण कुमार शर्मा की मदद से पूछताछ व अन्य विवेचना कार्यवाही की गई है । इस प्रकार उक्त महिला की अंधी हत्या का पुलिस द्वारा 48 घण्टे के अन्दर खुलासा कर दिया गया ।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी0 आर0के0 बैस के नेतृत्व में उपनिरी0 विपुल शुक्ला, सउनि0 विनोद नाहर, प्रआर0 84 सनत कुमार द्विवेदी, प्रआर0 122 संजीव त्रिपाठी, प्रआर0 31 निरंजन खलखो, आर0 464 विनोद मरावी, आर0 347 अंशू कुमार, आर0 268 अमित पटेल, चालक आर0 262 रिन्कू गोले द्वारा की गई।