चार वर्षीय रासेश्वरी निकली नर्मदा परिक्रमा पर, बनी आकर्षण की केन्द्र
मंडला
नर्मदा यात्रा कर रही 4 वर्षीय मासूम की चर्चा जोरों पर है मिली जानकारी में बताया गया है कि शनि शिंगणापुर महाराष्ट्र के पास ग्राम चिड़गांव की रहने वाली चार वर्षीय बालिका रासेश्वरी अपने स्वजन के साथ नर्मदा परिक्रमा पर निकली है। उनका मंडला जिले के निवास क्षेत्र में आगमन हुआ तो लोग बालिका की श्रद्घा को देखते ही रहे। ये नन्हीं परिक्रमावासी जहां से भी गुजर रही है लोगों में चर्चा का विषय बन हुई है। बता देंगे जहां से भी उक्त बालिका निकल रही है वहां पर लोग उसे नमन करने के लिए कतार बद्घ देखे जा रहे हैं।
स्वजन के साथ कर रही नर्मदा परिक्रमा :बालिका रासेश्वरी अपनी माता अर्चना जाधव, पिता रमेश जाधव, दादा गोर्डे, दादी शांता बाई, मोसी स्वरमाला दो अन्य नायक काका मोरपिस मामा के साथ नर्मदा परिक्रमा कर रही है। रासेश्वरी को परिक्रमा पर निकले लगभग तीन माह हो चुका है, अभी भी उन्हें परिक्रमा पूरी करने में कुछ समय शेष है। स्वजन ने बताया कि बालिका का भगवत भक्ति की ओर विशेष लगाव है। रासेश्वरी की माता व पिता दोनों ही मराठी भाषा में पुराण का वाचन करते हैं।