PCB बाबर आजम से एक नहीं 2 फॉर्मेट की छिनेगा कप्तानी !
करांची
बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई में पाकिस्तान की टीम कुछ देर बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे खेलने उतरेगी. सीरीज अभी (PAK vs NZ) 1-1 से बराबर है. ऐसे में दोनों ही टीमें यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी. इस बीच बाबर को लेकर बड़ी खबर आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) उनसे 2 फॉर्मेट की कप्तानी छीन सकता है. घर पर टीम के खराब प्रदर्शन के कारण यह फैसला जल्द हो सकता है. पाकिस्तान को घर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में करारी हार मिली. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज बराबर रही. पिछले दिनों रमीज राजा की जगह नजम सेठी पीसीबी के नए चेयरमैन बने हैं, इसके बाद से बोर्ड में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.
नजम सेठी के आते ही सेलेक्शन कमेटी को हटा दिया गया. शाहिद अफरीदी को नया चीफ सेलेक्टर बनाया गया. मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक का कार्यकाल फरवरी में खत्म हो रहा है. उनका अनुबंध बढ़ाए जाने की उम्मीद कम है. बोर्ड विदेशी कोच खोज रहा है. क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के अनुसार, बाबर आजम से वनडे और टेस्ट टीम की कमान छीनी जा सकती है. शान मसूद को यह जिम्मेदारी मिल सकती है. 33 साल के मसूद को पिछले दिनों शादाब खान की जगह वनडे टीम का उप-कप्तान बनाया गया था.
बाबर के पावर को किया गया कम
पिछले दिनों पीसीबी ने शान मसूद को उप-कप्तान बनाकर बाबर आजम के पावर को कम करने की कोशिश की. बोर्ड के कई पदाधिकारी चाहते थे कि मसूद को वनडे टीम की प्लेइंग-11 में जगह मिले. हालांकि मसूद को पहले दोनों मैच में माैका नहीं मिला. इससे पहले खबर आई थी कि पीसीबी हर फॉर्मेट के लिए नया कप्तान बना सकता है. हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक का कहना है कि हर फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाए जाने से टीम में राजनीति बढ़ेगी और टीम के प्रदर्शन पर उलटा प्रभाव भी पड़ेगा. बोर्ड कोच और कप्तान के अलावा बॉलिंग कोच और सपोर्ट स्टाफ को भी बदलने की तैयारी कर रहा है. जल्द इस पर निर्णय हो सकता है.
इंग्लैंड से मिली थी करारी हार
पाकिस्तान को घर में पिछले दिनों इंग्लैंड से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार मिली थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया से 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से शिकस्त मिली. 2 मुकाबले ड्रॉ रहे थे. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे थे. यानी 3 विदेशी टीम के खिलाड़ी बाबर आजम की कप्तानी में पाक टीम एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी. इसके अलावा टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई है.