November 25, 2024

मकर संक्रांति पर तेल कंपनियों ने दी बड़ी राहत, चेक करें पेट्रोल-डीजल के नए रेट

0

 नई दिल्ली 

देश की तेल कंपनियों ने 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के मौके पर आम लोगों को बड़ी राहत दी है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आपको बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी है। हालांकि, बीते शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत चढ़कर 84.35 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

कहां क्या है रेट: देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।

आप कैसे चेक करें पेट्रोल के नए रेट: आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *