November 27, 2024

भारत के ‘ब्रैडमैन’ से पहले सूर्यकुमार यादव को टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलने पर भड़के फैंस

0

 नई दिल्ली 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार रात न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड सीरीज के साथ ऑस्ट्रेलिया के साथ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। इन टीमों में कई बदलाव हुए। पृथ्वी शॉ जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों की टी20 टीम में वापसी हुई तो सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टेस्ट टीम में जगह मिली। टीम के चयन के बाद क्रिकेट पंडित और भारतीय क्रिकेट फैंस जब स्क्वॉड का विश्लेषण कर रहे थे तो वह सूर्यकुमार यादव का नाम टेस्ट क्रिकेट में देखकर काफी उत्साहित थे, मगर जब उन्हें इस सूची में भारत के डॉन ब्रैडमैन कहे जाने वाले सरफराज खान का नाम नहीं दिखा तो वह काफी निराश हुए। सरफराज लगातार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बना रहे हैं मगर उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है। पिछले साल जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में परफॉर्म किया था तो कहा जा रहा था कि बांग्लादेश दौरे पर उन्हें जगह मिलेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ।
 
वहीं इस दौरान कुछ फैंस सूर्यकुमार यादव के पक्ष में भी दिखाई दिए। कई फैंस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सूर्यकुमार यादव ने भी लगातार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बनाए हैं जिस वजह से उन्हें यह मौका मिला है। आइए एक नजर सरफराज खान और सूर्यकुमार यादव के फर्स्ट क्लास क्रिकेट पर डालते हैं- सबसे पहले बात टी20 क्रिकेट के बादशाह सूर्या की करें तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने अभी तक 79 मैच खेले हैं जिसमें 44.75 की औसत के साथ उनके बल्ले से 5549 रन निकले हैं। सूर्या ने इस दौरान 14 शतक और 28 शतक भी जड़े। सूर्या ने आखिरी फर्स्ट क्लास मैच 2022 में सौराष्ट्र के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने पहली पारी में 95 तो दूसरी पारी में 38 रन बनाए थे।
 
वहीं एक नजर सरफराज खान के करियर पर डालें तो उन्होंने अभी तक खेले 36 मुकाबलों में 80.47 की अविश्वसनीय औसत के साथ 3380 रन बनाए हैं। सरफराज का बल्ला पिछले कुछ सालों से रेड बॉल क्रिकेट में धमाल मचा रहा है। 2019/20 सीजन में उन्होंने 154.66 की औसत से 928, वहीं 2021/22 में 122.75 की औसत से उनके बल्ले से 982 रन निकले। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed