November 30, 2024

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी,सुबह से 3 बार आ चुका है फोन

0

नईदिल्ली

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है. नागपुर में गडकरी के दफ्तर में तीन बार फोन कर ये धमकी दी गई है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक धमकी वाले फोन आज सुबह साढ़े ग्यारह से साढ़े 12 बजे के बीच आए.

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार (14 जनवरी) को 11:30 से 12:30 के बीच  तीन  बार गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में धमकी के कॉल आए, जिसमें हमें फिरौती दो नहीं तो केंद्रीय मंत्री गडकरी को जान से मार देंगे ऐसी धमकी दी गई. साथ ही साथ दाऊद का नाम भी लिया गया।।

तीन बार धमकी की कॉल आने के बाद गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस समय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गडकरी के कार्यालय में पहुंचे हैं और जांच जारी है.

3 बार आया धमकीभरा फोन

बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी को धमकीभरा फोन 3 बार आ चुका है. पहली बार फोन सुबह 11:29 बजे, दूसरी बार 11:35 बजे और तीसरी बार आज दोपहर 12:32 बजे आया.

एक्टिव रहने वाले मंत्रियों में गिनती

नितिन गडकरी की गिनती मोदी सरकार के उन मंत्रियों में होती है जो बढ़िया काम करते हैं और रिजल्ट भी देते हैं. साथ ही नितिन गडकरी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं. ट्विटर और फेसबुक के साथ उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है. उन्होंने खुद बताया था कि किस तरह उन्होंने सोशल मीडया से कमाई शुरू कर दी है. गडकरी को धमकी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है और जांच शुरू कर दी है.

दोषियों की तलाश में जुटी पुलिस

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फोन पर जान से मारने धमकी मिली है. मामले की खबर मिलने के बाद हमारी टीम उनके नागपुर स्थित कार्यालय पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस कॉल करने वाले की लोकेशन ट्रेस कर रही है. जो भी दोषी होगा उसको जल्द से जल्द से पकड़ा जाएगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

फिलहाल पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नितिन गडकरी के पीआर ऑफिस पहुंच गए हैं और पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस वक्त नागपुर में ही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *