प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोडा आलीशान जंगल रिसोर्ट, शासकीय जमीन कराई मुक्त
जबलपुर
जबलपुर के पनागर में 65 लाख की सरकारी भूमि (Goverment Land) पर कब्जा करके इलाके में जंगल रिसॉर्ट (Jungle Resort) का निर्माण कर लिया गया था. लेकिन अब इस रिसॉर्ट को ध्वस्त कर दिया गया है. पनागर थानांतर्गत ग्राम पड़रिया में पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ ढंग से कार्रवाई की. जिसके तहत रिसॉर्ट के तीन कमरों को जमींदोज कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान बेशकीमती शासकीय जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया.
जंगल रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराई गई शासकीय भूमि
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को यह जानकारी मिली थी कि कुछ समय पहले चोरी एवं नकबजनी के मामले में पकड़ा गया प्रतीक सिंह गौर ग्राम पड़रिया में जंगल रिसॉर्ट बनाकर धड़ल्ले से उसका संचालन कर रहा है. एसपी द्वारा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं शेर सिंह मीणा को इस जानकारी से अवगत कराया गया. शुक्रवार को कलेक्टर एवं एसपी के निर्देश पर प्रतीक सिंह,राजेन्द्र सिंह गौर एवं शिव कुमार चौधरी द्वारा खसरा नम्बर 300/336 की 1 एकड़ शासकीय भूमि पर बनाए गए जंगल रिसॉर्ट नामक होटल के 3 कमरों को जमींदोज कर शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया.
जारी रहेगी अवैध निर्माण पर बुलडोजर मुहिम
पुलिस के अनुसार इन आलीशान कमरों की कीमत करीब 45 लाख रुपए थी. इसमें स्विमिंग पूल भी बना था. कार्रवाई के दौरान किसी तरह के विवाद से निपटने के लिए एसडीएम पीके सेनगुप्ता, तहसीलदार प्रशांत अग्रवाल, नायब तहसीलदार सारिका, टीआई विजय अम्भोरे के साथ पुलिस एवं अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारी भी मौजूद थे. एसपी सिद्धार्थ भगोड़ा के अनुसार जिला प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के इस प्रकार के माफिया की लिस्ट एवं उनके शासकीय भूमि पर किए गए अवैध निर्माण व कब्जे की जानकारी तैयार की गई है. इसी के चलते उनके विरुद्ध ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.