आईआईएम अहमदाबाद में जिले की प्रदर्शनी हुई शामिल
मंडला
एमजीएनएफ ट्रेनिंग के दौरान फेलोज़ के लिए आईआईएम अहमदाबाद में आजीविका मेला आयोजित हुआ। मेले में मंडला ज़िले के महात्मा गांधी नैशनल फ़ेलो के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें ज़िले की गोंडी पेंटिंग, गोंडी वस्तुएँ, पोस्टकार्ड, कीरिंग, मैग्नेट, रूमाल, डाइरी, बुक्मार्क तथा बैग इत्यादि प्रदर्शित किए गए।
इस प्रदर्शनी के माध्यम से मंडला ज़िले में स्व-सहायता समूह एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों के प्रदर्शन का अवसर मिला। प्रदर्शनी के उत्पादों को आईआईएम अहमदाबाद जैसे प्रसिद्ध प्रशिक्षण संस्थान के प्रोफ़ेसर, रिसर्चर एवं छात्रों के द्वारा सराहना की गई। इस प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश, गुजरात, दादरा नगर हवेली, पंजाब एवं मणिपुर राज्यों के प्रत्येक ज़िले में पदस्त एमजीएन फ़ेलो को प्रदर्शनी लगाने का अवसर मिला। इससे सांस्कृतिक आदान-प्रदान प्रोत्साहित हुए एवं अलग-अलग ज़िलों के उत्पादों को मार्केट मिला। इस प्रदर्शनी के माध्यम से गोंड कला को विभिन्न राज्यों के लोगों तक पहुँचाया गया एवं उत्पादों के ऑर्डर लिए गए।