November 29, 2024

कलेक्टर ने जल सुरक्षा योजना में प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश

0

अटल भूजल योजना अंतर्गत लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
टीकमगढ़

कलेक्टर एवं सह अध्यक्ष डीपीएमयू अटल भूजल योजना श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अटल भूजल योजना अंतर्गत लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जल सुरक्षा योजना(डब्लूएसपी) में प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने अटल भूजल योजना अंतर्गत 13 जनवरी को एसपीएमयू की टीम द्वारा योजना अंतर्गत तैयार किये गये वाटर सिक्योरिटी प्लान (डब्लूएसपी) में सामुदायिक सहभागिता एवं प्रस्तावित डिमांड तथा सप्लाई साइड कार्यों के संबंध में संबंधित विभागों से चर्चा की तथा प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष अटल भूजल योजना श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा योजना अंतर्गत लाइन डिपार्टमेंट को आगामी साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उक्त कार्यों पर हुई प्रगति के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान बताया गया कि अटल भूजल योजना की कामयाबी पाँच संकेतकों पर परखी जाएगी जिनके डिस्बर्समेंट लिंक्ड इंडीकेटर्स (डी.एल.आई.) निर्धारित हैं जिनमें डी.एल.आई. 1 भूजल डेटा/सूचना और रिपोर्ट का सार्वजनिक प्रस्तुतीकरण, डी.एल.आई.2 समुदाय के नेतृत्व वाली जल सुरक्षा योजनाओं की तैयारी, डी.एल.आई. 3 चल रही/नई योजनाओं के तालमेल के माध्यम से अनुमोदित जल सुरक्षा योजनाओं का सार्वजनिक वित्तपोषण, डी.एल.आई.4 कुशल जल उपयोग के लिए अच्छी आदतों को अपनाना तथा डी.एल.आई.5 भूजल स्तर में गिरावट की दर में सुधार शामिल हैं।    

इस अवसर पर स्टेट प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट के डॉ .आरएम सिंह, उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग डॉ. डीके विश्वकर्मा, तकनीकी एक्सपर्ट श्री अनिल अग्रवाल, श्री विवेक मौर्य, कृषि एक्सपर्ट श्री प्रभास घंघोरीय, नोडल अधिकारी श्री दीपेंद्र कुशवाह, डीआईपी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. सुनील कटियार ब्लॉक समन्वयक पलेरा श्री राजकुमार जैन, बल्देवगढ़ श्री ललित शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अटल भू जल योजना से संबंधित विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *