September 29, 2024

टूटा भारत का सपना, यूएसए की ग्रेब्रिएल के सिर पर सजा मिस यूनिवर्स 2022 का ताज

0

अमेरिका 

  71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ, जहां मिस यूनिवर्स 2022 ब्यूटी पेजेंट  का ऐलान हुआ और ये खिताब यूएसए (USA) की आर बॉने ग्रेब्रिएल (R'bonney Gabriel) ने जीता है। दुनियाभर की 84 कंटेस्टेंट्स को मात देने के बाद ये ताज  आर बॉने ग्रेब्रिएल के सिर पर सजा है। बता दें कि वेनेज़ुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन (Amanda Dudamel Newmen), यूएसए की आर बॉने ग्रेब्रिएलऔर डॉमिनिक रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज (Andreina Martinez) टॉप 3 में पहुंचीं। वहीं भारत की ओर से दिविता राय मैदान में थीं,जो टॉप 16 में तो अपनी जगह बना पाईं लेकिन टॉप 5 में शामिल नहीं रहीं।

मिस यूनिवर्स 2022 पहनेगी 49 करोड़ रुपए का ताज

बता दें कि इस बार मिस यूनिवर्स का ताज भी काफी खास है। इस बार मिस यूनिवर्स को पहनाए जाने वाले ताज का नाम 'फोर्स फॉर गुड' रखा गया है। इसे मौवाड कंपनी ने बनाया है। ये ताज दर्शाता है कि महिलाओं ने जो भविष्य बनाया है वह संभावनाओं की सीमाओं से आगे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 49 करोड़ रुपए है।

कौन हैं दिविता राय?
बता दें कि दिविता राय का जन्म 10 जनवरी 1998 को मैंगलोर (कर्नाटक) में हुआ था। 25 वर्षीय दिविता पेशे से आर्किटेक्ट और मॉडल हैं। साल 2022 में उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम किया था और इसके बाद मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधत्व करने मैदान में उतरी थीं। याद दिला दें कि दिविता राय को मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का क्राउन 2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज संधु ने पहनाया था।

कौन दिलवा चुका दिलाया भारत को सम्मान
याद दिला दें कि कॉस्ट्यूम राउंड में सोन चिरैया बन, दिविता ने सभी का ध्यान खींचा था और सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए थे।सुष्मिता सेन, लारा दत्ता और हरनाज संधू इससे पहले देश को ये गौरव दिलवा चुकी हैं और उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। हरनाज संधू ने 12 दिसंबर 2021 को मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। जबकि 1994 में सुष्मिता सेन के बाद साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं थीं।

मिस यूनिवर्स से जुड़ी कुछ जानकारियां
गौरतलब है कि मिस यूनिवर्स एक अंतरर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है, जिसकी शुरुआत साल 1952 से हुई थी।  मिस यूनिवर्स का पहला खिताब 1952 में अर्मी कूसेला ने जीता था। इसे पेजेंट को अमेरिका की मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन आयोजित करती है और इसका बजट सालाना करीब 10 करोड़ डॉलर बताया जाता है। बता दें कि इसका हैडक्वाटर अमेरिका के न्यूयॉर्क में है। इसकी आयोजन की आधिकारिक भाषा इंग्लिश है और पाउला शुगार्ट 1997 से ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *