जिला मुख्यालय के अटल ऑडोटोरियम में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में निःशुल्क कृत्रिम अंग का वितरण
सीधी
विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ला भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह परिहार, कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल धोटे, एसडीएम श्री नीलेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री श्रेयस गोखले, गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी श्री देव कुमार सिंह चौहान, श्री सुरेश सिंह चौहान, श्री धर्मेंद्र शुक्ल की विशेष उपस्थिति रही।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभर में 67 स्थानों पर सामाजिक अधिकारिता शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों के जीवन में बदलाव लाने के लिए भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया गया। जिले के अन्य विकासखंडों में 16 जनवरी 2023 से शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण का वितरण किया जाएगा।