September 30, 2024

3 किलो गांजा के साथतस्कर गिरफ्तार

0

जगदलपुर
नगरनार थाना अंर्तगत मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने रविवार की सुबह धनपुंजी वन विभाग नाका के पास से यात्री बस में सवार एक गांजा तस्करी का आरोपी सीताराम जोशी निवासी मध्यप्रदेश को 3 किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर ओड़िसा से यात्री बस में सवार होकर जगदलपुर की तरफ आ रहा है। सूचना पर नगरनार टीआई जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को तत्काल ही एनएच 63 में स्थित धनपुंजी फारेस्ट नाका के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने ओड़िसा की ओर से आ रही एक यात्री बस को जांच के लिए रोक लिया। मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए के मुताबिक पुलिस ने बस में सवार एक संदिग्ध यात्री के बैग की तलाशी में पुलिस ने उसके बैग से 3 किलो से अधिक की मात्रा में गांजा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी सीताराम जोशी निवासी मध्यप्रदेश ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह यह गांजा ओड़िसा से खरीदकर मध्यप्रदेश में खपाने की फिराक में था। पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *