September 30, 2024

जी-20 समिट: डेलीगेट्स को गिफ्ट किया जाएगा बैतूल का ढोकरा कला

0

भोपाल
जी 20 बैठक में आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों को आदिवासी जिले बैतूल की बेल मेटल (ढोकरा कला) कलाकृति दी जाएगी। इसके साथ ही कोदो कुटकी और प्रदेश के एक जिला एक उत्पाद वाले महत्वपूर्ण व्यंजनों से भी अतिथियों को अवगत कराया जाएगा।

भोपाल में जी 20 की बैठक 16 और 17 जनवरी को होना है। इसमें 22 देशों के 94 प्रतिनिधि शामिल होंगे। जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की इस बैठक की थीम पर्यावरण सम्मत जीवन शैली-नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन है।

बैठक में यूके, ब्राजील, इंडोनेशिया, जर्मनी, फ्रांस, चीन, कनाडा, इटली, अर्जेन्टीना, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, टर्की और मेक्सिको के अतिथियों के साथ दक्षिण एशिया के देशों बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका के प्रतिनिधि और यूएनडीपी, यूनीसेफ एवं अन्य अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के 22 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। प्रतिनिधियों को रायसेन जिले में स्थित विश्व धरोहर स्थल सांची का भ्रमण भी कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *