September 30, 2024

हर वादा अक्षरतः पूरा करूँगा, जो कहा है वो होगा भी – मंत्री सिसोदिया

0

ग्राम बनेह में किया विद्युत सब-स्‍टेशन का भूमिपूजन
गुना

मेरा सदैव प्रयत्न रहता है कि जो भी वादा मैंने अपनी बमौरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से किया है उसे हर हाल में पूरा करूँ। जो बात ज़ुबान से निकली है उसे अक्षरतः पूरा करूँ। इस आशय के विचार प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बमौरी विधानसभा के ग्राम बनेह में विद्युत सबस्टेशन के भूमिपूजन के अवसर पर व्‍यक्‍त किए।

इस दौरान उन्होंने करीब 11 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन के साथ साथ अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया। उन्होंने ग्राम बनेह में 3 करोड 25 लाख के 33/11 केव्ही विद्युत सब स्टेशन,  2.48 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बनेह से सबरामोदी सड़क के साथ ही 3.22 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली धाननखेडी से सबरामोदी सड़क का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने एक ऐसे ड्रोन से भी ग्रामीणजनों को रू-बरू कराया जो क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यो की निगरानी करेगा। जिससे गुणवत्ता की निगरानी के साथ-साथ समय सीमा में निर्माण कार्य पूरे होंगे।

अवसर पर मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि मेरा धर्म ही नही कर्तव्य भी है कि मैं आमजनों की चिंता करते हुए उनकी समस्याओं के साथ-साथ उनकी मांगों को पूरा कर संकू। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि हमारा किसान सबसे उन्‍नत खेती करें। उन्‍होंने कहा कि अभी पंद्रह और विद्युत उपकेंद्रों का प्रस्ताव भोपाल भेजा है, जिसकी स्वीकृति शीघ्र मिल जाएगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री सन्तोष धाकड़,  जनपद अध्यक्ष गायत्री भील, उपाध्यक्ष श्री बिहारी लाल लोधा, श्री राधामोहन धाकड़, श्रीराजकुमार ओझा, श्रीअजमेरी खा, श्री गिर्राज पटेल, श्रीभगवान लाल लोधा, श्री प्रकाश सिंह किरार, अजय सिंह तोमर उपमहाप्रबंधक विद्युत मंडलश्री आशीष सक्सेना, तहसीलदार श्री जीएस बैरवा सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *