ठंड का कहर पंजाब, राजस्थान में बढ़ीं छुट्टियां, यूपी में बदला स्कूलों का टाइम
नईदिल्ली
उत्तर भारत में अभी ठंड का कहर जारी है. बीते हफ्ते राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सर्दी से राहत देखने को मिली थी मगर इस सप्ताह एक बार फिर ठंड के वापस लौटने के आसार हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में अगले 2 दिनों तक ठंड बढ़ने की आशंका जताई है. ऐसे में कुछ राज्यों ने सर्दी की छुट्टियां आगे बढ़ाने का फैसला किया है. आइये जानते हैं अभी किन राज्यों में ठंड के चलते स्कूल के विंटर वेकेशन बढ़ा दिए गए हैं.
राजस्थान
राजस्थान के उदयपुर में ठंड और शीतलहर के चलते कक्षा 8वीं तक के लिए स्कूल 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. सभी स्कूल 19 जनवरी से सुबह 9 बजे से 3 बजे तक के लिए खुलेंगे.
पंजाब
पंजाब में शीतलहर और घने कोहरे के चलते चंडीगढ़ के स्कूलों में विंटर वेकेशन बढ़ा दिए गए हैं. प्रशासन ने सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यताप्राप्त स्कूलों में कक्षा 8 तक के लिए विंटर वेकेशन 21 जनवरी तक बढ़ा दिया है. हालांकि, 9वीं से 12वीं तक के लिए क्लासेज़ पहले की तरह जारी रहेंगी.
हरियाणा
हरियाणा में भी स्कूलों की छुट्टियां 21 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं. हालांकि, 10वीं और 12वीं कक्षाओं की एक्स्ट्रा क्लास जारी रहेंगी. अन्य कक्षाओं के लिए स्कूल 23 जनवरी से खुलेंगे.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में विंटर वेकेशन खत्म होने के साथ ही स्कूल आज 16 जनवरी से खुल गए हैं. हालांकि, स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. सुबह के समय भीषण ठंड को देखते हुए स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खोले जाएंगे. 9वीं से 12वीं तक के स्कूल सुबह 9 बजे से ही लगेंगे.