आपके घर होने वाला है धन का आगमन इन शुभ संकेतों से समझिए
मां लक्ष्मी के घर आने से पहले कई संकेत मिलने लगते हैं. ये संकेत बताते हैं कि आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में.
माता लक्ष्मी धन और ऐश्वर्य की देवी मानी जाती हैं. जिन घरों में मां लक्ष्मी का वास होता है वहां धन की कभी कमी नहीं होती है. घर में आने से पहले मां लक्ष्मी कुछ खास संकेत देती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. अगर आपको घर के आसपास अचानक से कहीं उल्लू दिखाई दे तो यह बहुत शुभ संकेत माना जाता है. यह इशारा करता है कि मां लक्ष्मी जल्द ही आपके घर पधारने वाली हैं.
मान्यता है कि मां लक्ष्मी जिस घर में आती हैं, उस घर के सदस्यों के खानपान में बदलाव आने लगता है. उन लोगों को भूख कम लगती है और कम खाना भी पर्याप्त लगने लगता है. ये लोग नशा और मांसाहार से भी दूरी बनाने लगते हैं.
मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बहुत पसंद है. जिन घरों में साफ-सफाई होती है, उस घर में माता लक्ष्मी जरूर जाती है. अगर आपका घर हमेशा साफ रहता है तो आपके घर में मां लक्ष्मी जरूर वास करेंगी.
मां लक्ष्मी को झाड़ू बहुत प्रिय होती है. मान्यता है कि सुबह के समय कहीं जाते हुए अगर आपको कोई झाड़ू लगाता हुआ दिख जाए तो ये बहुत ही शुभ होता है. इसका मतलब है कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है.
पूजा-पाठ में शंख का विशेष महत्व होता है. इसकी आवाज भी बहुत शुभ मानी जाती है. सुबह उठने के बाद अगर आपको शंख की आवाज सुनाई दे तो ये एक शुभ संकेत होता है.
सुबह उठते ही कानों में शंख की आवाज आना आपके घर में मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत देता है.
अगर आपको सपने में सांप का बिल दिखाई या फिर बिल में सांप दिखाई देते तो ये आकस्मिक धन प्राप्ति का संकेत होता है. ये सपना बताता है कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा है.