इस स्टील स्टॉक से निकलने में ही भलाई, दिसंबर तिमाही में भी बढ़ा घाटा, 29 एक्सपर्ट में से 14 ने कहा-बेच दें यह
नई दिल्ली
जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो इस साल अब तक इसने निवेशकों को निराश ही किया है। इस साल अब तक करीब 2% टूटा है, जबकि पिछले 6 माह में इसने 29.70% रिटर्न दिया है।
जेएसडब्ल्यू स्टील स्पेशल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जेआईएसपीएल) का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही में बढ़कर 97.98 करोड़ रुपये हो गया। इसके बावजूद पिछले छह महीने में इस स्टील स्टॉक ने 29.70 फीसद का रिटर्न दिया है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि उसे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 27.12 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।कंपनी की कुल आय भी आलोच्य अवधि के दौरान 1,476.46 करोड़ रुपये से घटकर 1,110.33 करोड़ रुपये रह गई।
अगर जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो इस साल अब तक इसने अपने निवेशकों को निराश ही किया है। इस साल अब तक करीब 2 फीसद टूटा है, जबकि पिछले छह महीने में इसने 29.70 फीसद का तगड़ा रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 790 रुपये और लो 520.05 रुपये है। सोमवार को यह 760 रुपये पर बंद हुआ था।
जेएसडब्ल्यू स्टील खरीदें, बेचें या होल्ड करें
जेएसडब्ल्यू स्टील के प्रदर्शन को देखते हुए कुल 29 में से 14 एनॉलिस्टों ने इस स्टॉक से निकलने की सलाह दी है। जबकि, जिनके पास यह स्टॉक है, उनके लिए 11 विश्लेषकों ने होल्ड रखने को कहा है। केवल 4 एनॉलिस्ट ही इसमें खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।