November 30, 2024

बागेश्वर धाम महाराज की कथा आज से, पीले कपड़े पहनकर महिला व पुरुष हुए शोभायात्रा में शामिल

0

रायपुर

गुढ़ियारी हनुमान मंदिर मैदान में आज से 23 जनवरी तक बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज श्रीराम कथा सुनने के लिए कल सुबह पहुंच रहे है। कथा प्रारंभ होने से पहले सोमवार को भव्य शोभायात्रा गुढ़ियारी के काली मंदिर परिसर से निकली जिसमें महिलाएं व पुरुष दोनों ही पीले कपड़े धारण किए हुए थे। बागेश्वर धाम महाराज का प्रवचन सुनने के लिए राज्यपाल अनुसुइया उइके व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आएंगे। बागेश्वर धाम महाराज की कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए आयोजक ओमप्रकाश मिश्रा एवं बसंत अग्रवाल की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है और पांच विशाल डोम भी बनकर तैयार हो गया है। कथा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम को 4 बजे तक होगी। वहीं 20 व 21 जनवरी को भव्य दिव्य दरबार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लगेगा।

बागेश्वर धाम के मुखारविंद प. श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के श्री राम कथा एवं दिव्य दरबार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भक्तजनों के पहुंचने का सिलसिला सोमवार की सुबह से ही हो गया है। चूंकि कथा मंगलवार से प्रारंभ हो रही है लेकिन इससे पहले भव्य कलश यात्रा गुढ़ियारी के काली मंदिर से निकली जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष पीले कपड़े धारण किए हुए थे। पूरा गुढ़ियारी जय श्रीराम, जय बागेश्वर बालाजी सरकार, जय सन्यासी बाबा, जयगुरुदेव भगवान राम राम राम की गूंज से गूंजता रहा। कथा का प्रसारण कल दोपहर 1 बजे से 23 जनवरी तक संस्करण टीवी में लाइव किया जाएगा। कथा के दौरान 20 और 21 जनवरी को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दिव्य दरबार लगाया जाएगा, इस दौरान श्रद्धालुओं की परेशानियों को बागेश्वर धाम महाराज दूर करने के उपाय बताए जाएंगे। दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए मरीज को लाने की जरुरत नही है उसकी फोटो बस लाने पर ही उनकी समस्याओं का हल हो जाएगा।

गुढ़ियारी हनुमान मंदिर मैदान में लाखों की संख्या में भक्तों के आने की संभावनाओं को देखते हुए आयोजक समिति व पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है और कथा स्थल पर फायर ब्रिगेड, नगर निगम हेल्प डेस्क और पुलिस स्टाफ के लिए अलग से डोम बनाया गया है। श्रीराम कथा और दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए कुछ वीवीआइपी और वीआइपी पास जारी किए गए हैं। इनके अलावा कोई भी श्रद्धालु बिना पास के कार्यक्रम में शामिल हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *