भारत में घुसने की नेपाल की नापाक तैयारी, विवादित क्षेत्र में बना रहा पुल; SSB ने सरकार को भेजी रिपोर्ट
लगातार चल रही द्विपक्षीय वार्ता के बीच नेपाल भारत में पैठ जमाने की कोशिश भी लगातार कर रहा है। अब उसने भारत-नेपाल के बीच बह रही गंडक नदी पर झूला पुल बनवाने का काम शुरू कर दिया है। इसके 13 खंभे नेपाल में हैं, तो चार खंभे भारत-नेपाल के बीच विवादित क्षेत्र सुस्ता में बनाये जा रहे हैं। इस पुल के निर्माण के बाद सुस्ता में नेपाल की ओर से होने वाली आवाजाही पर निगरानी रुक जाएगी। सशस्त्र सीमा बल ने इस निर्माण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए केंद्र व राज्य सरकार को अवगत कराया है।
सशस्त्र सीमा बल के उप महानिरीक्षक केसी विक्रम ने इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट राज्य व केंद्र सरकार को सौंपी है। उन्होंने बताया है कि अब तक नेपाल से सुस्ता जाने के लिए लोग चकदाना व गंडक बैराज से होकर गुजरते थे, जहां भारतीय सशस्त्र सीमा बल की चौकसी व जांच होती थी। अब नेपाल ने गंडक पर झूला पुल का निर्माण तीन जनवरी से शुरू कर दिया है। 22 करोड़ से नेपाल इस झूला पुल को बनवा रहा है।
बिना जांच आवाजाही शुरू हो जाएगी
इस पुल का निर्माण नेपाल ने राशि के अभाव में रोक दिया था, जिसे तीन जनवरी से दोबारा शुरू किया गया है। श्याम भट्टाराई नाम का व्यक्ति निर्माण ऐजेंसी का मालिक है। उप महानिरीक्षक ने कहा है कि इस पुल के निर्माण के बाद नेपाल व सुस्ता के बीच बेरोक-टोक व बिना जांच आवाजाही शुरू हो जाएगी, इससे भारत की सुरक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
ढाई करोड़ से अतिथि गृह भी बनवा रहा नेपाल
रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपाल सरकार विवादित सुस्ता गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित कर रही है। अन्य योजनाओं के अलावा वह ढाई करोड़ की लागत से सुस्ता में अतिथि गृह भी बनवा रही है। इस अतिथि गृह के लिए नेपाल सरकार ने वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक नवलपरासी (नेपाल) से निरीक्षण करवाया है। इसके लिए पांच कट्ठा जमीन का चुनाव किया गया है व इसका टेंडर जल्दी ही निकाले जाने की तैयारी है। उप महानिरीक्षक ने राज्य व केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि विवादित क्षेत्र सुस्ता में यथास्थिति बनाये रखने के लिए उचित कदम उठाये जायें।