September 30, 2024

अरविंद केजरीवाल से अखिलेश यादव तक का समर्थन, क्या सच होगा KCR का विपक्षी एकता का सपना?

0

 नई दिल्ली 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अपनी पार्टी 'भारत राष्ट्र समिति' के जरिए दिल्ली की ओर देखन के लिए तैयार हैं। बुधवार को वह खम्मम में पार्टी की पहली जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। अब उनके इस आयोजन के तार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्ष के एकजुट होने से भी जोड़े जा रहे हैं। खबर है कि कार्यक्रम में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेता शामिल होंगे।

बुधवार को होने वाले इस कार्यक्रम में केसीआर अपनी पार्टी की राष्ट्रीय योजनाएं और नीतियों की घोषणा करेंगे। कहा जा रहा है कि कृषि क्षेत्र पर बीआरएस का खास फोकस होगा। हाल ही में मकर संक्रांति के मौके पर तेलंगाना सीएम ने कहा था कि देश के कृषि क्षेत्र में एक क्रांति होना चाहिए। इसके अलावा वह किसानों के लिए 24 घंटे बिजली, दलितों के लिए अलग-अलग सेक्टर्स में आरक्षण जैसी घोषणाएं कर सकते हैं।

ये नेता होंगे शामिल
कहा जा रहा है कि केसीआर का यह कार्यक्रम विपक्षी एकता को दिखाने का भी एक जरिया होगा। केजरीवाल और अखिलेश के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल सीएम पिनराई विजयन भी खम्मम में आयोजित इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा वाम दल भी केसीआर के  समर्थन में आ गए हैं।

खबर है कि सीपीआई के डी राजा बैठक में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा बीआरएस नेता ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी को भी न्योता भेजा है। खास बात है कि तेलंगाना में भी 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। फिलहाल, राज्य में केसीआर की पार्टी सत्ता में है और भाजपा लगातार सक्रियता बढ़ा रही है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *