September 30, 2024

26/11 का है मास्टरमाइंड,अब्दुल रहमान मक्की ग्लोबल आतंकी घोषित

0

नई दिल्ली
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की का नाम वैश्विक आतंकवादियों की सूची में डाल दिया है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने सोमवार को मक्की का नाम अपनी प्रतिबंधित सूची में शामिल किया. इस सूची में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त करने, उन पर यात्रा और हथियार संबंधी प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है.

चीन ने पिछले साल जून में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को एक वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए भारत और अमेरिका के संयुक्त प्रस्ताव को अंतिम क्षण में बाधित कर दिया था.

मक्की को अमेरिका पहले ही एक आतंकवादी घोषित कर चुका है. वह लश्कर-ए-तैयबा के सरगना एवं 26/11 मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद का रिश्तेदार है.

भारत और अमेरिका ने पहले से ही घोषित किया था आतंकी

भारत और अमेरिका पहले ही मक्की (Abdul Rehman Makki) को अपने घरेलू कानूनों के तहत आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध कर चुके हैं। बता दें कि मक्की आतंकी संगठनों के लिए धन जुटाने, उनमें युवाओं की भर्ती करने और उन्हें हिंसा के लिए कट्टरपंथी बनाने के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में हमलों की योजना बनाने में शामिल रहा है।

मक्की लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) प्रमुख और 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई है। मक्‍की भी मास्टमाइंड में से एक था। गृह मंत्रालय की तरफ से साल 2022 में बताया गया था कि मक्‍की साल 2006 से ही भारत में आतंकी हमलों में शामिल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मक्की 22 दिसंबर 2000 को लाल किला, 2008 जनवरी में रामपुर में सीआरपीएफ कैंप, 12-13 फरवरी 2018 को श्रीनगर, मई 2018 में कश्‍मीर के बारामूला और जून 2018 को श्रीनगर के साथ-साथ अगस्‍त 2018 में बांदीपोर में हुए आतंकी हमलों का भी मास्‍टरमाइंड रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *