September 30, 2024

डाऊ जोन्स में 391 अंकों की गिरावट, 40 अंक ऊपर SGX Nifty दे रहा घरेलू मार्केट में तेजी के संकेत

0

Stock Market Today: पिछले चार सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगने के बाद मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। डाऊ जोन्स में 391 अंकों की गिरावट रही। वॉल स्ट्रीट का यह प्रमुख संवेदी सूचकांक 1.14 फीसद की गिरावट के साथ 33910 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, S&P  500 में 8 अंक या 0.20 फीसद नीचे 3990 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक में 16 अंकों की तेजी रही और यह 11095 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।  SGX Nifty में 40 अंकों की तेजी है जो बाजार के तेजी के साथ खुलने की तरफ इशारा कर रहा है।

बता दें घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार तेजी आई और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि. के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स लगभग 563 अंक चढ़ गया। सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट आई थी।

सेंसेक्स 562.75 अंक यानी 0.94 फीसद की तेजी के साथ 60,655.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 611.51 अंक तक चढ़ गया था। निफ्टी भी 158.45 अंक यानी 0.89 फीसद चढ़कर 18,053.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एनटीपीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, विप्रो, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को मार्थिन लूथर किंग जूनियर दिवस के मौके पर बंद था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.67 फीसद की बढ़त के साथ 85.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 750.59 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *