November 25, 2024

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 60700 और निफ्टी 18070 के पार

0

नई दिल्ली 
 अमेरिकी शेयर बाजार के गिरावट के साथ बंद होने के बावजूद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही।  शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 103 अंकों की मजबूती के साथ 60759 और निफ्टी 32 अंकों के फायदे के साथ 18085 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में एसबीआई लाइफ, हिन्डाल्को, एचसीएल टेक, टाटा स्टील और यूपीएल जैसे स्टॉक थे तो टॉप लूजर की लिस्ट में  एचडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज। 

बता दें आज बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स महज 60 अंकों की मजबूती के साथ 60716 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बढ़त के साथ 18074 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
 
बता दें मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। डाऊ जोन्स में 391 अंकों की गिरावट रही। वॉल स्ट्रीट का यह प्रमुख संवेदी सूचकांक 1.14 फीसद की गिरावट के साथ 33910 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, S&P 500 में 8 अंक या 0.20 फीसद नीचे 3990 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक में 16 अंकों की तेजी रही और यह 11095 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।  

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 562.75 अंक यानी 0.94 फीसद की तेजी के साथ 60,655.72 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 158.45 अंक यानी 0.89 फीसद चढ़कर 18,053.30 अंक पर बंद हुआ। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *