October 1, 2024

वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए आज से 14 सेंटरों पर परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग टाइमिंग

0

 कानपुर

वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए बुधवार से कानपुर शहर में ऑनलाइन परीक्षा होगी। 18 से 24 जनवरी तक चलने वाली इस परीक्षा में आठ शहरों के युवा हिस्सा लेंगे। इसके लिए 14 केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र पर 300 परीक्षार्थी रहेगी।

एयरफोर्स के साथ पुलिस व प्रशासन ने ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। इसमें कानपुर, लखनऊ,  बरेली, मेरठ, झांसी,  भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। वायुसेना की इस परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया है। केंद्र के 100 मीटर के दायरे में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। मॉनीटरिंग के लिए मजिस्ट्रेट भी मुस्तैद किए गए हैं। परीक्षार्थियों को सुबह सात बजे रिपोर्टिंग के लिए आना होगा। शाम को 5:40 बजे तक परीक्षा हो सकती है। 

इन सेंटरों में होगी परीक्षा
एलेन हाउस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एसएन टेक्नोलॉजीज, सुभाष्ति स्किल डेवपलमेंट सेंटर, एएलएस इंफोटेक, जेएमडी डिजिटल सॉल्यूशन, महाराणा प्रताप इंजीनयरिंग कॉलेज, एमजीए इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलीटेक्निक, रूपरानी इंफोटेक, द लर्निंग स्पेस, उमा डिजिटल ऑनलाइन मॉक एंड असेसमेंट सेंटर।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *