होटल सूर्या में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन कार्यक्रम आयोजित
अनूपपुर
जिला अनूपपुर में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर होटल सूर्या में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, रक्षित निरीक्षक श्रीमती अमिता सिंह ,यातायात प्रभारी सूबेदार वीरेंद्र कुमरे, संकल्प कॉलेज के संस्थापक अंकित शुक्ला बेथेल मिशन स्कूल के संचालक एवं द मेगा माइंड स्कूल के संचालक के साथ-साथ उनके स्कूलों के बच्चों के द्वारा यातायात जागरूकता प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
साथ ही ऑटो चालक एवं एवं जिले के गणमान्य नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपील की गई साथ ही पुलिस अधीक्षक अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि यातायात नियमों को अपने संस्कार में से सम्मिलित करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही यातायात प्रभारी को निर्देशित कर कहा कि हमारे प्रयास दंडात्मक न होकर सुधारात्मक होने चाहिए एवं सड़क दुर्घटनाओ में हो रही में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए सड़क पर चलते समय सावधानी बरतने एवं यातायात नियमों का पालन करने के आमजन से अपील की गई इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने कहा कि बिगत वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े पर चर्चा करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में मरने वाले की संख्या मर्डर से पांच गुना अधिक है इसलिए हमें यातायात नियमों को पालन करना अनिवार्य है,इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल ,रक्षित निरीक्षक अमिता सिंह एवं यातायात प्रभारी वीरेंद्र कुमरे के द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए आम जन से यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपील की।