पड़रा में विधायक पुत्र ने अटल वाटिका का किया शुभारंभलगाए गए 108 पौधे
सीधी
विधानसभा के लोकप्रिय युवा नेता जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष गुरुदत्त शरण शुक्ल मालिक द्वारा पडऱा पंचायत में अटल वाटिका का शुभारंभ करते हुए 108 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में सरपंच सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही। इस दौरान उन्होने पडऱा के विकास को लेकर सम्पूर्ण सुविधाएं दिलाने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान उद्बोधन में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के पुत्र गुरूदत्त शरण शुक्ला ने कहा कि वृक्षारोपण सबसे महत्वपूर्ण काम है। हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर वृक्ष लगाने की परम्परा होनी चाहिए। पर्यावरण के सुरक्षा के लिए वृक्ष लगाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होने पडऱा पंचायत में सरपंच अंजुलता कोल सहित समाजसेवी मानेन्द्र दुबे बाबू एवं विकासधर द्विवेदी लल्ले की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पंचायत में जो विकास के काम हो रहे हैं वहां कहीं भी धन की कमी नहीं आएगी। विधायक इसके लिए पूरा ध्यान दे रहे हैं। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि पंचायत के विकास में हमारा सहयोग सदैव रहा है। मेरे पिताजी का भी पडऱा पंचायत से सदैव नाता रहा है।
दरअसल सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के पुत्र गुरूदत्त शरण शुक्ला मालिक का जन्मदिन 16 जनवरी को था। इस दौरान ग्राम पंचायत पडऱा में उनके जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें कि 108 पौधे लगाकर अटल वाटिका का शुभारंभ भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अम्बुज सिंह चौहान, अम्बुज मिश्रा, रामप्रसाद साहू, मुन्ना पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र धर दुबे, मानेन्द्र दुबे बाबू, विकासधर दुबे लल्ले, केके तिवारी, नंद कुमार पयासी, अरविन्द शुक्ला, बाबा साहू, अशोक साकेत, कुसुम, सुखेन्द्रधर द्विवेदी, सचिव मृगेन्द्र सिंह, हरेकृष्ण पाठक, संजू साहू, मंगलेश्वर सिंह, विनायक गौतम, फूलकली साकेत, विनोद साकेत, राजीव रावत, मनोज रावत, पुष्पेन्द्र मिश्रा सहित काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।