सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करे समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
कटनी
सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, खनिज विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, लोक स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, वित्त विभाग, श्रम विभाग एवं सहकारिता विभाग के लंबित प्रकरणों में और अधिक सक्रियता से कार्य करने की आवश्यकता है। संबंधित विभागीय अधिकारी लंबित प्रकरणों का पृथक-पृथक अध्यन कर निराकरण करें एवं प्रतिदिन किये गये कार्य की समीक्षा करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री अवि प्रसाद नें कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में दिये।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, ए.डी.एम रोमोनुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, सिविल सर्जन यशवंत वर्मा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अजय श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरी सिंह, कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई एस.एल.कोरी, खेल अधिकारी विजय भार, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह सहित जिले के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करे समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करे समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
कटनी – सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, खनिज विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, लोक स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, वित्त विभाग, श्रम विभाग एवं सहकारिता विभाग के लंबित प्रकरणों में और अधिक सक्रियता से कार्य करने की आवश्यकता है। संबंधित विभागीय अधिकारी लंबित प्रकरणों का पृथक-पृथक अध्यन कर निराकरण करें एवं प्रतिदिन किये गये कार्य की समीक्षा करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री अवि प्रसाद नें कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में दिये।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, ए.डी.एम रोमोनुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, सिविल सर्जन यशवंत वर्मा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अजय श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरी सिंह, कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई एस.एल.कोरी, खेल अधिकारी विजय भार, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह सहित जिले के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक के दौरान खाद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु पात्रता पर्ची, नाम जोडने, भुगतान की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करनें तथा डी.एस.ओ के माध्यम से लंबित शिकायतों को संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराकर उच्च ग्रेडिंग अर्जित करनें के निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में शिक्षा विभाग की एल-1, एल-2, एल-3 एवं एल-4 लेबल पर लंबित शिकायतों पर फोकस करते हुए लंबित 66 शिकायतों को निराकरण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सी.एवं डी ग्रेड में प्रदर्शित हो रहे विभागों को नोटिस जारी करनें की बात कही गई। श्रम विभाग की संबल योजना से संबंधित लंबित शिकायतों पर शीध्रता से कार्यवाही करनें के निर्देश प्रदान किये गए। अपर कलेक्टर श्री टोप्पो ने कलेक्ट्रेट कार्यालय की रिकार्ड संबंधी शिकायतों पर शिकायतकर्ता से बात कर समस्या का निराकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान महिला बाल विकास की मातृ वंदना योजना सहित लोक सेवा के समय समय बाह्य सीमा के प्रकरणों, खादी ग्राम उद्योग की शिकायत के निराकरण करनें सहित सी.एम. मॉनिट के विभागीय प्रकरणों के प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत ने भी लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाकर समस्या के संतुष्टिपूर्ण निराकरण के निर्देश उपस्थिति अधिकारियों को दिए।