रेल यातायात पर मौसम की मार, कोहरे की वजह से लेट हुईं ट्रेनें; 255 कैंसल
नई दिल्ली
कोहरे की मार और अन्य कारणों से बुधवार को 259 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं और कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। उत्तर भारत में ठंड ओर कोहरे की मार की वजह से कई दिनों से रेत और वायु यातायात प्रभावित है। उत्तर रेलवे के मुताबिक दिल्ली पहुंचने वाली 6 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। आईआरसीटीसी की अपडेटेड जानकारी के मुताबिक मेंटिनेंस इशू को लेकर 66 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। कैंसल होने वाली ट्रेनें लखनऊ, बोकारो स्टील सिटी, अमरावती, वर्धा, नागपुर, पुणे, पठानकोट, आसनसोल, अजीमगंज, सतारा से चलने वाली हैं।
उत्तर रेलवे के मुताबिक कोहरे की वजह से जो 6 ट्रेन लेट हैं उनमें बरौनी- नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, सुल्तानपुर-आनंदविहार सद्भावना एक्सप्रेस, जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन गोंडावना, मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं।