November 29, 2024

झारखंड में अब अलकतरा घोटाला, ED ने जब्त की आरोपी की 90.38 लाख की संपत्ति

0

 झारखंड

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने मंगलवार को कौशल्या निर्माण प्राइवेट लिमिटेड और कौशल्या टाउनशिप की सात अचल संपत्तियों को जब्त किया। ईडी के द्वारा जब्त इन संपत्तियों की कीमत 90 लाख 38 हजार 912 रुपये आंकी गई है। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई में दर्ज केस के आधार पर ईडी ने मेसर्स कौशल्या निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज किया था।

कंपनी ने झारखंड में सड़क निर्माण का लिया था ठेका
ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, कंपनी ने झारखंड में सड़क निर्माण का ठेका लिया था। इस दौरान अलकतरा की खरीद का फर्जी इन्वॉयस बनाकर पथ निर्माण विभाग को भेजा गया था। इस वजह से सरकार को एक करोड़ 8 लाख 95 हजार 583 रुपये का नुकसान हुआ था। सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दायर की थी, जिसके बाद मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था।

ईडी ने घोटाले की शत प्रतिशत राशि जब्त की
ईडी ने पूर्व में इस मामले में छापेमारी की थी, तब ईडी ने 18 लाख 40 हजार 989 रुपये बैंक खातों से जब्त किए थे। ईडी ने दावा किया है कि एजेंसी ने प्रोसिड आफ क्राइम से जमा की गई शत प्रतिशत राशि को जब्त कर लिया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *