सीटों की हार को जीत में बदलने की कवायद,जबलपुर दौरे पर CM शिवराज
जबलपुर
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी से मिशन 2023 में जुटने और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक भी सीट न हारने की बात कहने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान बुधवार को प्रदेश के चार महानगरों में से एक जबलपुर के दौरे पर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जबलपुर की शहरी विधानसभा की चार में से तीन सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ग्रामीण की चार में से एक पर वह हारी है। मुख्यमंत्री का दौरे को इन सीटों की हार को जीत में बदलने की कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है।
लगातार हैं दौरे
मुख्यमंत्री के जबलपुर के दौरे लगातार है। वे आज तीन घंटे यहां रहेगे और फिर 25 जनवरी को यहां आकर दो दिन रहेंगे। वे यहां गणतंत्र दिवस के आयोजन में शिरकत करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की यह चेतावनी के एक भी सीट हारनी नहीं चाहिए के तत्काल बाद सीएम के जबलपुर आने पर सबकी नजर लगी हुई है। दिल्ली से लौटते ही सीएम के जबलपुर आने को लेकर अधिकारी सतर्क हैं। मुख्यमंत्री अपने साथ जिले के प्रभारी और प्रदेश के लोक निर्माण तथा कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव को भी जबलपुर ला रहे हैं।