September 23, 2024

पर्यटक ग्राम के रूप में विकसित होता शिवनाथ नदी के तट बसे आदर्श ग्राम तुलसी

0

शिवनाथ नदी के पावन खड़ में बसे हवे हमर गाँव पावन नाम तुलसी एखर इहा हावे चारो धाम

बलौदाबाजार,17 जनवरी 2023/शिवनाथ नदी के पावन खड़ में बसे हवे हमर गाँव,पावन नाम तुलसी एखर इहा हावे चारो धाम अपने नाम को चरितार्थ कर रहा है। बलौदाबाजार भाटापारा जिला के सिमगा विकासखण्ड के अन्तिम छोर में शिवनाथ नदी के किनारे बसे ग्राम तुलसी पर्यटक ग्राम के रूप में विकसित हो रहा है। यहाँ पर शासन एवं ग्रामवासियों की सामुहिक सहयोग से विद्युतीकरण,गार्डन,घाट पचरी, हाई मास्क लाइट,मुक्ति धाम बाउंड्रीवाल, रंगमंच,ज्योति कक्ष, सामुदायिक भवन, चेकडेम,सीसी रोड, खेल मैदान समतलीकरण,नौका विहार,जैसी योजना पर सरपंच श्रीमति हेमलता सनततिवारी द्वारा प्रयास जारी है। ग्राम के पश्चिम दिशा में कलकल बहती शिवनाथ नदी के किनारे निषाद समाज द्वारा निर्मित प्रचीन श्री राम मंदिर स्थापित हैं। जहां राम लक्ष्मण माता सीता को निषाद राज द्वारा नाव में गंगा पार कराते हुए मूर्ति लगी हुई है जो बेहद ही आकर्षक है। उक्त स्थान की तुलना उत्तरप्रदेश के शृंगवेरपूर धाम से की जाती है। वही मन्दिर परिसर पेड़ पौधो से आच्छादित शान्ति का अनुभव कराती है। समीप ही सर्वसुविधायुक्त मुक्तिधाम के साथ निर्माणाधीन शिवनाथ शिवलिंग मंदिर के नीचे रामघाट पुण्यस्थली है जहा पर ग्रामवासियो और आसपास के श्रध्दालु जन स्नान तर्पण अस्थि विसर्जन आदि करते है।ग्रामवासियो द्वारा छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर भव्य शिवनाथ गंगा आरती भी प्रारंभ किया गया है। जो काफी सरहानीय कदम है। राममन्दिर से उत्तर दिशा में जहा शिवनाथ नदी के मध्य कालदाना का जलमग्न स्वर्णमन्दिर जो अनेक किवदन्तीयो के साथ विराजमान है। वही दक्षिण दिशा में शिवनाथ नदी के मध्य मोहान टापू रमणीक पिकनिक स्थल है। उक्त स्थल में ही नव निर्मित एनिकेट के कारण साल भर जल भराव रहता है। भाटापारा शाखा नहर के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम में पानी की प्रर्याप्त सुविधा के लिये लिफ्ट एरिकेशन का भी निर्माण शिवनाथ नदी पर ग्राम के किसानो द्वारा जिला सहकारी बैंक के सहयोग से किया गया है। ग्राम के मध्य में माँ महामाया का मंदिर स्थित है। जिसका लोकार्पण जगदगुरु शंकराचार्य पूरीपीठाधिश्वर पूज्यपाद स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के कर कमलों द्वारा किया गया है। जहां ग्रामवासियो के साथ दूर दूर से भक्तजन नवरात्रि में मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्वलित कराते है। ग्राम के उत्तर में तालाब के समीप बाबा गुरूघासीदास जी का जोड़ा जैतखाम के साथ भव्य मंदिर और आश्रम भी है। जहा प्रतिवर्ष जनवरी माह मे सतनामपंथ के अनुयाइयों का मेला लगता है।ग्राम के पूर्व दिशा में बाजार हाट के पास स्थित कबीर सरोवर एवं कबीर कुटी का सौन्दर्यीकरण कार्य प्रगति पर है अनेक लोक पारम्परिक विधाओ के बांसगीत, राऊतनाचा, सुआ, डण्डा,गड़वा बाजा, गौरागौरी, जसगीत,फागगीत,सत्यनाम धूनी, रामायण मंडली,रामलीला,नाचा, चन्दैनी जैसे विधाओ के लोक कलाकार ग्राम में है। इसके साथ ही तुलसी से 5 किलोमीटर दूरी पर कबीरपंथियों के आस्था का केंद्र दामाखेड़ा, 3 किलोमीटर दूरी पर पुरातत्वविक स्थल चितावरी देवी मन्दिर धोबनी, 2 किलोमीटर की दूरी पर मौली माता,शत्ती माता मन्दिर खैरघट 10 किलोमीटर की दूरी पर खण्डूवा सिमगा में ममतामयी मिनीमाता का समाधि स्थल स्थित है। जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।नव निर्मित बेमेतरा से बलोदाबाजार जिला को जोड़ने वाली तुलसी शिवनाथसेतु पर सड़क निर्माण कार्य तुलसी से कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा प्रस्तावित है ग्राम के चहुंमुखी विकास के लिए जिला प्रशासन भी आगें आकर मदद कर रहा है। महिला समृद्धि बाजार, व्यावसायिक परिसर, बाजार हाट, गौठान, चारागाह, माडल हायर सेकंडरी स्कूल, धान खरीदी केंद, उप स्वास्थ्य केंद्र, नल जल योजना, स्ट्रीट लाइट, आक्सीजोन, मिनी स्टेडियम, किसान भवन, मंगल भवन, अमृत सरोवर, सामुदायिक भवन, गौरव पथ जैसे निर्माण कार्य प्रगति पर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *