November 29, 2024

‘तेजस्वी सूर्या ने गलती से खोला था इमरजेंसी गेट’, सिंधिया बोले- भाजपा सांसद ने मांगी माफी

0

नई दिल्ली
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि पिछले महीने की इंडिगो विमान में गलती से इमरजेंसी गेट खुल जाने की घटना की जानकारी भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने ही दी थी और अपनी इस गलती के लिए उन्होंने माफी भी मांग ली है।

क्या है पूरा मामला ?
जब केंद्रीय मंत्री सिंधिया से बुधवार को पूछा गया कि इंडिगो प्रकरण में असल में क्या हुआ था तो उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई तो तेजस्वी सूर्या ने खुद ही इस बात की जानकारी दी थी। इसी आधार पर डीजीसीए ने प्रोटोकॉल का पालन किया था। सिंधिया ने कहा कि पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया गया और बाकी सभी जांच की गई और उसके बाद ही विमान ने उड़ान भरी। मुझे लगता है कि उन्होंने खुद माफी मांगी है…। उन्होंने कहा कि तेजस्वी सूर्या ने स्वयं चालक दल और पायलट को सूचना दी, जिसके बाद सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया और उसके बाद ही विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी गई।
 
DGCI ने उजागर नहीं किया था आरोपित का नाम
केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को सरकार की ओर से इस गफलत को आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया है। इससे पहले, सरकार या भाजपा की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इंडिगो ने मंगलवार को बयान जारी करके इतना ही बताया था कि चेन्नई एयरपोर्ट पर इंडिगो के एक यात्री ने विमान का इमरजेंसी गेट गलती से खोल दिया था और उसके लिए यात्रियों व एयरलाइंस से माफी भी मांगी थी। एयरलाइंस व नियामक डीजीसीए ने भी आरोपित यात्री के नाम को उजागर नहीं किया था। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया था कि प्रक्रिया के तहत इस घटना की जानकारी दी गई और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया। डीजीसीए के अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यात्री ने विमान में सवार होने के बाद गलती से दाहिने ओर का आपात दरवाजा खोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *