October 1, 2024

अपील प्रकरणों के निराकरण के लिये वाणिज्यिक कर विभाग लगायेगा कैम्प

0

6 फरवरी से होगी शुरूआत

भोपाल

पुराने अधिनियमों (वेट, केन्द्रीय विक्रय कर, प्रवेशकर आदि) से सम्बंधित, लंबित अपील प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिये सम्बंधित अपील कार्यालयों में कैम्प आयोजित किये जायेंगें। आयुक्त, वाणिज्यिक कर लोकेश कुमार जाटव ने करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपील कैम्प लगाने के निर्देश जारी किये हैं।

मध्यप्रदेश वेट अधिनियम, 2002 की धारा 46 में कर निर्धारण आदेशों की तामीली दिनांक से 30 दिवस के अन्दर अपील किए जाने का प्रावधान है। स्वीकृत देय राशि का शत-प्रतिशत तथा शेष माँग राशि का 10 प्रतिशत भुगतान करके अपील प्रस्तुत की जाती है। इसी प्रकार एकपक्षीय कर निर्धारण आदेशों में अतिरिक्त माँग की राशि में से करदाता द्वारा स्वीकृत राशि का शत-प्रतिशत एवं शेष माँग राशि का 5 प्रतिशत अपील के साथ भुगतान करना अनिवार्य होता है। अपीलार्थी द्वारा जिन प्रकरणों में अतिरिक्त माँग की राशि में से स्वीकृत राशि का शत-प्रतिशत एवं शेष राशि का 25 प्रतिशत भुगतान कर दिया जाता है, उनमें शेष बकाया राशि की वसूली हेतु स्थगन आदेश जारी किए जाते हैं।

अपील प्राधिकारी (उपायुक्त) स्तर पर अपील प्रकरणों में 50 लाख से ज्यादा कर/ब्याज/शास्ति आदि की राशि निहित है। इसी प्रकार अपीलीय प्राधिकारी (अपर आयुक्त) स्तर पर अपील प्रकरणों में एक करोड़ से ज्यादा कर/ब्याज/शास्ति आदि की राशि निहित है। ऐसे अपील प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाना है। अपील कैम्प इन्दौर, छिन्दवाड़ा, सागर, खण्डवा, रतलाम, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर एवं सतना के अपील कार्यालयों में किये जायेंगें। जिन करदाताओं द्वारा इस अवसर का लाभ नहीं उठाया जाएगा, उनके अपील प्रकरणों में गुण-दोष के आधार पर एकपक्षीय निर्णय लिया जायेगा।

अपील कैंप अपीलीय प्राधिकारी श्रीमती तन्वी हुड्डा के समक्ष इंदौर में 6, 7 फरवरी एवं 16, 17 मार्च को, एम. कुम्हार के समक्ष इंदौर में 6, 7 फरवरी एवं 16, 17 मार्च, 2023 को, पी.के. ‍सिंह के समक्ष ग्वालियर में 6, 7 फरवरी एवं 16, 17 मार्च, 2023 को, डॉ. गोपाल पोरवाल के समक्ष इंदौर में 6, 7 फरवरी को, नारायण मिश्र के समक्ष भोपाल में 6, 7 फरवरी एवं 16, 17 मार्च 2023 को, नारायण मिश्र के समक्ष जबलपुर में 9, 10 फरवरी को, यू.एस. बैस के समक्ष ग्वालियर में 9, 10 फरवरी एवं 14, 15 मार्च को, आनंद भार्गव के समक्ष भोपाल में 9, 10 फरवरी एवं 14, 15 मार्च को, आर.के. सलूजा के समक्ष इंदौर में 14, 15 मार्च को, आर.के. सलूजा के समक्ष उज्जैन में 6, 7 फरवरी एवं 16, 17 फरवरी को, डॉ. आर.के. शर्मा के समक्ष उज्जैन में 6, 7 फरवरी एवं 16, 17 मार्च को, डॉ. आर.के. शर्मा के समक्ष जबलपुर में 6, 7 फरवरी एवं 16, 17 मार्च को, पी.के. पाण्डे के समक्ष छिंदवाड़ा में 6, 7 फरवरी एवं 16, 17 मार्च को, धर्मपाल शर्मा के समक्ष इंदौर में 9, 10 फरवरी को, धर्मपाल शर्मा के समक्ष खण्डवा में 6, 7 फरवरी एवं 16, 17 मार्च को, श्रीमती इन्दू जैन के समक्ष रतलाम में 6, 7 फरवरी एवं 16, 17 मार्च को, एस.के. सोनटके के समक्ष सागर में 6, 7 फरवरी को, एस.के. सोनटके के समक्ष सतना में 9, 10 फरवरी और एस.के. सोनटके के समक्ष जबलपुर में 14, 15 मार्च को आयोजित होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *