पाकिस्तानी पति के पास नहीं जाना चाहती है भारत की बेटी
भोपाल
मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक युवती अपने पाकिस्तानी पति को छोड़कर भोपाल आई है. वह यहां अपने साथी के साथ रह रही है. जम्मू-कश्मीर की इस युवती का कहना है कि वह अपने देश को छोड़कर पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती. उसने पति पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है. प्रताड़ना के चलते युवती ने कश्मीर में परिजनों से मदद मांगी थी. लेकिन, रिश्तेदारों ने मदद नहीं की. इन सब से तंग आकर युवती सबकुछ छोड़कर भोपाल आ गई.
पाकिस्तानी पति को छोड़कर भोपाल आई युवती का कहना है, ‘मैं भारत में रहना चाहती हूं. मैं वापस से अपने पति के पास नहीं जाना चाहती. वह मुझे पाकिस्तान और दुबई लेकर जाएगा. मैं अपने देश भारत से बहुत प्रेम करती हूं. अब मैं अपने घर जम्मू-कश्मीर भी नहीं जाना चाहती, भोपाल में ही रहना चाहती हूं.’ गौरतलब है कि युवती ने गोविंदपुरा पुलिस को मदद के लिए धन्यवाद भी दिया. जम्मू-कश्मीर में रहने वाली इस युवती की पाकिस्तान के युवक से शादी कराई गई थी.
बहन-जीजा के साथ जाने से इनकार
वह 8 जनवरी से जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर से भोपाल आकर अपने दोस्त के यहां रह रही है. बताया जाता है कि उसका दोस्त भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट में काम करता है. युवती ने कुछ दिनों पहले गोविंदपुरा थाने में पाकिस्तानी पति और अपने परिजनों की शिकायत दर्ज कराई थी. उसकी बहन और जीजा जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ उसे वापस लेने भोपाल आए थे. लेकिन, उसने जाने से इनकार कर दिया.
लड़की ने सुनाई ये आपबीती
जम्मू कश्मीर की इस युवती ने बताया, ‘मेरी चचेरी बहन और जीजा ने रोशन नाम के युवक से मेरी जबरन शादी करा दी. मुझे नहीं पता था कि रोशन पाकिस्तानी हिंदू है. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब दोनों पिछले साल 6 दिसंबर को शादी रजिस्टर कराने कोर्ट पहुंचे. युवक के पाकिस्तानी कागजात देख जज ने शादी रजिस्टर करने से इनकार कर दिया.’ आरोप है कि रोशन की पोल खुलने पर उसने युवती से मारपीट शुरू कर दी. 12 दिसंबर को रोशन खुद दुबई निकल गया.15 दिसंबर को मौका पाकर युवती-जम्मू कश्मीर पहुंची. लेकिन उसके परिजन ने कोई मदद नहीं की. इसलिए युवती भाग कर भोपाल आ गई.