November 29, 2024

सामाजिक डैन्जर्स एडवेंचर्स स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बॉय पर्वतारोहियों के दल के सदस्यों ने डीएफओ से पर्यावरण सुरक्षा के लिये चर्चा की

0

टीकमगढ़
माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने और 11 देशों में 4 लाख 35 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा करने वाले माउण्ट ऐवरेस्ट पर्वतारोही डैन्जर्स एडवेंचर्स स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बॉय पर्वतारोहियों के दल के सदस्यों ने डीएफओ श्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान डीएफओ श्री सिंह ने पर्यावरण सुरक्षा के लिये अन्य राज्यों एवं देशों में किये जा रहे कार्याें की जानकारी ली तथा उनके द्वारा युवाओं को संदेश देने के लिये पैदल यात्रा के माध्यम से संपर्क करने की सोच की सराहना की।

पर्वतारोहियों के दल में शामिल श्री जितेन्द्र प्रताप ने बताया कि विश्वपदयात्री माउण्ट ऐवरेस्ट पर्वतारोही डैन्जर्स एडवेंचर्स अन्तर्वेद स्पोट्रा लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी के माध्यम से अब तक विश्व के 11 देशों में 4 लाख 35 हजार किमी की विश्वपदयात्रा हमारी टीम द्वारा की जा चुकी है। इस विश्वशांति पदयात्रा के दौरान अब तक हमारे द्वारा 14 करोड़ 50 लाख पौधों का वृक्षारोपण भी कराया जा चुका है।

पर्वतारोहियों ने वन विभाग के स्टाफ सहित सभी नागरिकों से अपील की कि सभी लोग दो पहिया वाहन चलाते समय हैलमेट का उपयोग करें, ये आपकी तथा दूसरों की सुरक्षा के लिये बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी अपने जीवन में एक पेड़ जरूर लगायें, क्योंकि पर्यावरण संरक्षण हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिये अति आवश्यक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *