जिले के 25 हजार पात्र हितग्राहियो को मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार पत्र का मुख्यमंत्री जी करेगे वितरण
मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानो के खाते में किसान कल्याण राशि का सिंगल क्लीक से किया जायेगा वितरण
किसानो के साथ बैठक रोटी खायेगे मुख्यमंत्री, तैयारियो को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
सिंगरौली
प्रदेश में सबसे अधिक भूमिहीनो को प्लाट का मालिकाना हक सिंगरौली जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 22 जनवरी को सौपा जायेगा। विदित हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 22 जनवरी को जिले में आगमन होगा। जिले के 25 हजार 412 ऐसे परिवार जिनके पास वर्षो से आवास बनाने के लिए जमीन नही थी उन्हे प्लाटो का वितरण कर मालिकाना हक दिया जायेगा।अब ऐसे परिवार न्यूनतम मूलभूत आवश्यकताओ के साथ प्रतिष्ठा पूर्ण जीवन यापन करेगे साथ ही केन्द्र अथवा राज्य की आवासीय योजनओ का हितलाभ प्राप्त करेगे।साथ ही आवासीय भू खण्ड प्राप्त होने पर शासकीय योजनाओ के साथ साथ बैंक से आवास ऋ़ण प्राप्त करने में सहायता होगी।
मुख्यमंत्री जी सिंगरौली जिले के प्रावास के दौरान किसानो के साथ बैठक कर रोटी खायेगे। साथ उनकी कुशल क्षेत्र से अवगत होगे। किसानो को अधिकार पत्र वितरण की तैयारियो के साथ साथ भू खण्ड आवंटन कार्यक्रम स्थलो के तैयारियो के संबंध में कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, वन मण्डल अधिकारी व्ही मधुकर , भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदीसहित जिले के अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित तैयारियो संबंध में आवश्यक जिम्मेदारियो सौपी गई।