कराची से 45 तीर्थ यात्रियों का जत्था पहुंचा दमोह
दमोह
दमोह के सवा लाख मानस पाठ साकेत धाम में आयोजित किए गए सम्मेलन में पाकिस्तान के कराची के रहने वाले हिंदू शामिल हुए। दरअसल यह पाकिस्तान के कराची में रहते हैं यहां के साधु संत भी उनके साथ पहुंचे दमोह में साधु संतों का एक सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें बुंदेलखंड के साधु संत शामिल हुए साथ ही पाकिस्तान से आए हुए साधु संत भी शामिल हुए। पाकिस्तान के कृष्ण किशोर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि वे कराची में 2009 से जगदीश स्वामी की रथ यात्रा निकालते आ रहे हैं जिसमें पाकिस्तान सरकार उनका सहयोग करती है।
वे भारत तीर्थ यात्रा पर आए हैं। सबसे पहले वे हरिद्वार पहुंचे मकर संक्रांति पर स्नान किया उसके बाद गया जी जाकर पूर्वजों का पिंडदान किया फिर वे दमोह के साकेत धाम पहुंचे। 45 यात्रियों का जत्था उनके साथ है जो दमोह पहुंचा। दमोह के साकेत धाम के भगवान का कहना यह है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर इन्हें देखा था फिर संपर्क किया अब दमोह की यात्रा पर आए हैं।