November 28, 2024

‘TMC के 21 से ज्यादा नेता मेरे संपर्क में’, बीजेपी नेता Mithun Chakraborty ने एक बार फिर किया बड़ा दावा

0

पश्चिम बंगाल  
बॉलीवुड अभिनेता और पश्चिम बंगाल के फायरब्रांड भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने एक बार फिर बड़ा दावा किया। मिथुन चक्रवर्ती के इस दावे से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC चीफ ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की टेंशन और बढ़ गई है। दरअसल, मिथुन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 21 से ज्यादा नेता उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि सही समय आने पर और खुलासा करूंगा।

 बात करते हुए भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती (bjp leader mithun chakraborty) कहा, 'मैं अब भी कह रहा हूं कि टीएमसी के 21 से ज्यादा नेता मेरे संपर्क में हैं। मैं सबूत के बिना बात नहीं करता और सही समय आने पर और खुलासा करूंगा।' मिथुन चक्रवर्ती ने आगे बोलते हुए कहा कि हम हार से नहीं डरते, लेकिन चाहते हैं कि चुनाव बिना किसी हिंसा के स्वतंत्र रूप से हो। तीन सीटों से हम 77 सीटों पर पहुंचे (2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में)। हां, हम जीत नहीं पाए, लेकिन हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

मिथुन चक्रवर्ती ने बुधवार (18 जनवरी) को TMC पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ भी स्थायी नहीं हैं, आज नहीं तो कल बंगाल में नेतृत्व परिवर्तन जरूर होगा। उन्होंने बोलते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और महासचिव बीएल संतोष ने हमें बंगाल में मेहनत करते रहने के लिए कहा है। बंगाल में भ्रष्टाचार के सवाल पर बोलते हुए मिथुन दा ने कहा, 'केवल 'आंदोलन' ही राज्य में कथित भ्रष्ट स्थिति पर अंकुश लगा सकता है।'
 
भाजपा नेता मिथुन दा ने आगे कहा कि त्रिपुरा राज्य ने पिछले 5 वर्षों में 'अविश्वसनीय विकास' किया है। उन्होंने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) में आमंत्रित नहीं किए जाने पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा, 'मुझे कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आमंत्रित नहीं किया गया था, लेकिन इससे क्या फर्क पड़ता है? मुझे सात दिनों के बाद एक और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, लेकिन मैं नहीं जा सका क्योंकि मेरे पास समय नहीं था।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *