कानपुर में हार्ट अटैक पीड़ितों की बढ़ी संख्या, 24 घंटे में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती, 5 ने तोड़ा दम
कानपुर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में सर्द हवाओं से हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को पांच हार्ट अटैक और तीन मरीजों की ब्रेन स्ट्रोक के कारण मौत हो गई। सीजन में पहली बार ऐसा देखने को मिला कि 102 मरीज कॉर्डियोलॉजी में भर्ती किए गए।
एलपीएस कॉर्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में हार्ट अटैक के मरीजों का आना लगातार बना है। कानपुर में हर दस मिनट में एक मरीज अस्पताल पहुंच रहा है। कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार, कॉर्डियोलॉजी में तीन मरीज डेड पहुंचे। वहीं 2 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते 24 घंटे में सौ से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
कड़कड़ाती ठंड में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की भी संख्या बढ़ी है। बुधवार को शिवाला के रहने वाले राकेश अहिरवार, गोविंदनगर के एम अहलूवालिया और उन्नाव के रामूलाल मिश्रा की ब्रेन स्ट्रोक से मौत हो गई। राकेश अहिरवार हैलट इमरजेंसी, जबकी अन्य दो मरीज सिविल लाइंस के प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई।