November 28, 2024

गुरुवार को अम्बेडकर अस्पताल की ओपीडी में 1251 मरीजों का हुआ इलाज

0

रायपुर

डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में गुरुवार को अन्य दिनों की भांति बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का संचालन किया गया। सीनियर डॉक्टरों ने अपने-अपने विभाग में ओपीडी की व्यवस्था संभाली। गुरुवार को सभी विभागों को मिलाकर कुल 1251 मरीजों का पंजीयन तथा उपचार ओपीडी में हुआ। वर्तमान में चिकित्सालय में 805 मरीज भर्ती हैं। इसी तरह मेजर ओटी में 12 बड़े ऑपरेशन हुए।

ओपीडी से लगे हुए अन्य विभागों की माइनर ओटी में भी माइनर ऑपरेशन किये गये। आंकोसर्जरी में एक मेजर ऑपरेशन तथा चार सामान्य प्रोसीजर किये गये। वहीं कार्डियोलॉजी विभाग के कैथलैब में दो कार्डियक प्रोसीजर तथा 29 ईको, 5 टीएमटी एवं 17 ईसीजी जांच की गई। इसी तरह स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में सुबह आठ बजे से लेकर अब तक 5 नार्मल डिलीवरी एवं 9 सीजेरियन डिलीवरी हुई। इमरजेंसी, ट्रामा तथा वार्डों में सीनियर डॉक्टरों के साथ जूनियर एवं सीनियर रेजीडेंट्स तथा इन सर्विस डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. बी. एस. नेताम ने कहा कि मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए सीनियर डॉक्टरों ने नर्सिंग एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से ओपीडी व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन किया। चिकित्सालय में उपचार व्यवस्था का संचालन अबाध रूप से जारी रहे इसके लिए सीनियर डॉक्टरों के सहयोग से वैकल्पिक व्यवस्था बनायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *