October 2, 2024

तीन दिवसीय भ्रमण के लिए जिले के कृषकों का दल हुआ रवाना

0

सिवनी
  सहायक संचालक उद्यान श्रीमती आशा उपवंशी वासेवार द्वारा जानकारी दी गई कि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जिले के 30 कृषकों के दल को राज्य के अंदर भ्रमण हेतु प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम हेतु रवाना किया गया। कृषकों के दलों विभिन्न फसलों के प्रसंस्करण इकाई एवं उन्नत उद्यानिकी प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर उन्नत उद्यानिकी तकनीको की जानकारी प्राप्त की जायेगी।

कृषकों के दल को कम्पनी गार्डन परिसर से सहायक संचालक उद्यान श्रीमती वासेवार द्वारा वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी छपारा, बरघाट, कुरई, घंसौर, केवलारी, उद्यान अधीक्षक प्रोजनी आर्च सिवनी, कार्यालयीन शाखा प्रभारी आर.के.सलामे, बी.एस.बघेल, प्रियेश बिसेन एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दल को उद्यानिकी विभाग के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी विकासखण्ड घंसौर नीलेश परिहार के मार्गदर्शन में सिवनी के कृषि विज्ञान केन्द्र, नेचर वेली फार्म फुलारा एवं छिंदवाडा स्थित उन्नत प्रक्षेत्रों, कृषि फार्म सहित भ्रमण कराया जावेगा।

      भ्रमण के प्रथम दिन कृषकों को सर्वप्रथम उद्यानिकी विभाग की नर्सरी कम्पनी गार्डन का भ्रमण कराकर नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। सहायक संचालक उद्यान सिवनी डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार, नर्सरी प्रभारी संतोष बघेल एवं हरिनखेडे द्वारा उपस्थित कृषकों को विभिन्न फूलों एवं सब्जियों के पौधे कैसे तैयार किये जाते है तथा फलों के पौधे तैयार किये जाने हेतु ग्राफटिंग एवं बडिंग तकनीक का प्रदर्शन कर जानकारी प्रदान की गई। कृषि विज्ञान केन्द्र सिवनी का भ्रमण कराकर कृषकों को प्राकृतिक खेती एवं प्रसंस्करण की जानकारी प्रदान की गई। भ्रमण दल द्वारा सिवनी जिले में स्थित नेचर वेली फार्म फुलारा में लगाये गये सीताफल के विभिन्न किस्मों के बगीचों का भी अवलोकन कर सीताफल की व्यावसायिक खेती की जानकारी प्राप्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *