November 28, 2024

जल का सरंक्षण है आवश्यक

0

 डिंडोरी
 जल जीवन मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के तत्वाधान में सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च एंड डेवलपमेंट कार्ड संस्था द्वारा होटल छाया पैलेस शाहपुरा में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 18 जनवरी से किया जा रहा है। इसमें शाहपुरा विकासखंड के 10 ग्राम से कुल 55 प्रतिभागी, हर घर नल से शुद्ध जल योजना क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण में  सम्मिलित हुए है। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा  प्रतिभागियों से मिलने पहुंचे जिसमे योजना संचालन के लिए जन भागीदारी की भावना विकसित करने, एवं योजना में सभी वर्गो के साहिभागिता की बात कही गई। बताया गया है कि इसमें ग्राम के सभी वासियों को नल के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध कराया जाना है  l

यह आपकी योजना है और  इसका संचालन, रखरखाव की जिम्मेदारी जल समिति की है, हम सभी को मिलकर प्रयास करना है कि  प्रत्येक ग्राम में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके जिसके लिए  जल संरक्षित करना आवश्यक होंगा। इस दौरान संबंधित सदस्यो द्वारा योजना संबंधी चर्चा कलेक्टर महोदय से की गई, जिसमे तत्काल आवश्यक समाधान उपलब्ध करवाने हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह द्वारा भी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षको द्वारा सुरक्षित जल एवं स्वास्थ, जल गुणवत्ता की जांच, योजना निर्माण, क्रियान्वन, संचालन, रखरखाव, जल कर वसूली, अंशदान एवं वर्षा जल संचयन जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर प्रतिभागियों का क्षमता संवर्धन  पीपीटी, वीडियो, परिचर्चा, एवं गतिविधियों के माध्यम से लगातर किया जा रहा है।  शिवम  सिन्हा कार्यपालन यंत्री द्वारा प्रतिभागियों से संबंधित नल जल योजना संबंध में चर्चा की गई, जिसमे विभाग द्वारा हर संभव सहयोग उपलब्ध करवाए जाने की बात कही गई। राजेश गौतम सहायक यंत्री द्वारा बताया गया कि "जल है तो कल है" अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए हम सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना जरूरी है।

प्रशिक्षको  के मार्गदर्शन में बेहतर समझ विकसित करने हेतु ग्राम बरोदा मॉल के प्रतिभागियों द्वारा पीआरए के दौरान अपने ग्राम का नक्शा बनाया गया जिसमे ग्राम की बसाहट, स्कूल, आगनवाड़ी, जल स्त्रोत, आदि को रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित किया गया जिससे कि योजना निर्माण एवं क्रियान्वन के दौरान सही तरीके से जल एवं पाइप लाइन वितरण संभव हो सके । इस दौरान  विनोद कौशल सहायक यंत्री, गगनदीप कुमरे, सुप्रिया बाघेश्वर, बिल्लू कोल, अंशुल विषेन, राम कृपाल धुर्वे उपयंत्री,  बाल मुकुंद परस्ते,  धर्मवीर सिंह धुर्वे के  साथ कार्ड संस्था की टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *